Skip to content

आरती छाबड़िया का फ्रॉड लोगों से हुआ जब सामना

आरती छाबड़िया का फ्रॉड लोगों से हुआ जब सामना तो वो कसक आज भी दिल में है.

आरती छाबड़िया का फ्रॉड लोगों से  हुआ सामना तो उसकी कसक आज भी आरती के दिल में चुभती है.यु तो आरती बताती हैं कि उनके कैरियर मैं उन्होंने बहुत सारे फ्रॉड लोगों का सामना किया है लेकिन एक ऐसे फ्रॉड प्रोड्यूसर से मुलाकात हुई, जिसने आरती से फिल्म में काम तो कराया लेकिन पैसे एक भी नहीं दिए.. आलम यह हो गया कि जब वक्त डबिंग का आया उस वक्त आरती को यकीन था कि डबिंग के बाद उनको पैसा दे देगा लेकिन प्रोड्यूसर ने यह नौबत आने ही नहीं दी, बल्कि प्रोड्यूसर ने डबिंग के लिए आरती छाबरिया को नहीं बुलाया. उनकी जगह किसी और से आरती के करैक्टर की डबिंग करा ली,

जिसके बाद आरती काफी डिसएप्वाइंट हुई जब फिल्म मैं उन्होंने किसी और की आवाज सुनी. जिसकी आवाज कतई आरती की आवाज से नहीं मेल खा रही थी.. प्रोड्यूसर से जुड़े तमाम लोगों से आरती ने बात की, के प्रोड्यूसर ने आखिर उनको क्यों नहीं बुलाया डबिंग के लिए क्योंकि प्रोड्यूसर तो आरती का फोन उठा नहीं रहा था.. इसलिए दूसरे लोगों से छानबीन करनी पड़ रही गई थी.. लोगों ने बताया कि पैसे ना देने पड़ जाएं इसलिए प्रोड्यूसर ने किसी और से डबिंग करा ली..यह बात आरती के करियर के शुरुआती दौर की है वह बताती हैं कि उनकी वह चौथी फिल्म थी.

बचपन से ही ग्लैमरस लाइफ से जुड़ी है.

बचपन से ही ग्लैमरस लाइफ से जुड़ी है आरती ..बहुत कम लोग जानते हैं कि आरती जब 3 साल की थी तभी से उन्होंने कमर्शियल ऐड करना शुरू कर दिए थे जिसमें उन्होंने सबसे पहले farex का ऐड किया था जो काफी हिट हुआ था.. उस वक्त टीन के डब्बे आते थे और उसी पर आरती के बचपन की फोटो छपी थी.. 10th क्लास तक आते-आते आरती ने 300 से ज्यादा ऐड कर लिए थे यानी कि ऐड की दुनिया में बड़ा नाम था आरती छाबड़िया का.कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही है आरती लेकिन अब फिल्मों से थोड़ा दूर है लेकिन आज भी कई ऐड में नजर आ जाती हैं..