Salman Khan ने फोटो खींचने से मना किया तो मिर्ची लगी मुंह पर कर दिया इंकार
Salman Khan ने फोटो खींचने से मना किया तो मिर्ची लगी मुंह पर कर दिया इंकार फोटो लेने से तो दर्द जबान से छलकने लगा
Ashneer grover जो नजर आए थे इन्वेस्टर के तौर पर शर्क टैंक इंडिया में और अपने शो के जरिए उन्होंने बहुत से लोगों को अपना दीवाना बनाया था /बहुत सारे लोग Ashneer grover के फैन हुए थे लेकिन उनके नॉनसेंस एटीट्यूड को लेकर बहुत से लोग उन्हें पसंद भी नहीं करते हैं /उनकी बेबाकी को भी लोग अच्छा नहीं मानते लेकिन वह हमेशा की तरह अपनी बात कहने में माहीर है/उनके दिल में जो होता है वह जुबान पर आ जाता है/
ऐसा ही Ashneer grover ने अपना एक किस्सा सुनाया सलमान खान के साथ का जब सलमान खान की वजह से उन्हें काफी एंबार्रास्मेंट झेलना पड़ा था क्योंकि जो कुछ हुआ था वह सबके सामने हुआ था/
Salman Khan का एटीट्यूड किसी से छुपा नहीं
सलमान खान बेहद moody इंसान है और उनका एटीट्यूड किसी से भी छुपा नहीं रहता /कब उनका मूड अच्छा हो जाए कब खराब हो जाए किसी को पता नहीं चलता/ पल मैं तोला पल में माशा वाला चक्कर है/
ऐसे ही कुछ हुआ था ashneer grover के साथ भी वह बताते हैं कि सलमान खान को स्पॉन्सर रखा था उन्होंने/ तो शूट के लिए उनसे मिलने के लिए उनके पास गए थे/ शूट शुरू होता उससे पहले उनसे एक मुलाकात जरूरी थी उन्हें यह बताने के लिए कि आखिर करना क्या है और कंपनी जिसके लिए वह कैंपेन कर रहे हैं वह क्या है/
ashneer grover बताते हैं कि तकरीबन 3 घंटे तक सलमान खान के साथ उनकी मुलाकात रही /उनसे बातचीत रही लेकिन शायद सलमान खान के मैनेजर ने भाप लिया था कि यह अभी फोटो भी खिंचवाएंगे /इसलिए सलमान खान के मैनेजर ने ashneer grover को पहले से कह दिया कि भाई के साथ फोटो मत खींचना sir बुरा मान जाएंगे /
जहीर है ashneer का गुस्सा तो आना ही था क्योंकि अभी तो उन्होंने अपना मुंह भी नहीं खोला था उससे पहले ही सलमान खान के मैनेजर ने मना कर दिया की फोटो मत खींचना/ashneer ने गुस्से में मैनेजर से कहा/ साले मैंने कहा बोला फोटो खिंचवाऊंगा /भाड़ में जा तू मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई जो एक फोटो भी नहीं खींच सकते /