Skip to content

सलमान खान को नौकर ने जब थप्पड़ मारा

सलमान खान को नौकर ने जब थप्पड़ मारा गाल पर पड़ गया था निशान

सलमान खान को नौकर ने जब थप्पड़ मारा गाल पर पड़ गया था निशान उस थप्पड़ का जिसके बाद रोते हुए पहुंचे थे पिता सलीम खान के पास|

सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है कि भला कोई कैसे salman khan को थप्पड़ मार सकता है वह भी नौकर इतनी जुर्रत कैसे कर सकता है कि वह सलमान खान को थप्पड़ मारे|

salman khan को ही नहीं बल्कि अरबाज खान और सोहेल खान को भी मार पड़ी थी घर के नौकर की तरफ से|जिसके बाद तीनो भाई पिता सलीम खान के पास पहुंचे थे शिकायत लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि सलीम खान ने भी नौकर का साथ दिया और खुद भी पिटाई की सलमान ,अरबाज और सोहेल की|

दरअसल मामला उस वक्त है जब salman khan स्टार नहीं बने थे| एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा था स्कूल जाते थे तीनों| एक रोज तीनो भाई यानी कि सलमान ,अरबाज और सोहेल ब्रूस ली की फिल्म देख कर आए और उस वक्त उनके अंदर ब्रूसली समा गया था तीनों अपने को ब्रूसली समझ रहे थे और इसी वजह से घर के नौकर से यह तीनों मार खाए थे|

सलीम खान ने घर में वाइटवॉश करवाया था| नया-नया वाइटवॉश था घर की दीवारों पर और ऐसे में सलमान ,अरबाज और सोहेल तीनों ब्रूस ली की नकल करने के चक्कर में कौन कितनी ऊंची किक मार सकता है उस को नापने के चक्कर में दीवार पर मार रहे थे ऊंची से ऊंची| नई-नई वाइटवॉश हुई दीवारों पर तीनों के जूतों के निशान बन गए थे जिसको देखकर उनके घर के नौकर जोकि बहुत जमाने से घर में काम कर रहे थे और वही रहते भी थे वह गुस्से में आ गए और उन्होंने तीनों के गालों पर थप्पड़ जड़ दिया|

मार खाकर तीनों पिता के पास पहुंचे

घर के नौकर से जो कि खाना भी बनाता था उनसे मार खाने के बाद तीनो भाई पिता सलीम खान के पास पहुंचे और पूरा किस्सा बताया कि नौकर ने उनको को मारा है अपने गाल के निशान भी दिखाएं |इसको देखने के बाद सलीम खान ने पूछा कि कैसे हुआ और क्यों मारा तुमको| इससे पहले कि सलमान, अरबाज या सोहेल कुछ बोलते हैं घर के नौकर ने पूरा किस्सा बता दिया की नई-नई वाइटवॉश हुई दीवारों पर तीनों ने किक मारकर अपने पैरों के निशान बना दिए जिसकी वजह से इनको मार पड़ी है|

पूरा किस्सा सुनने के बाद सलीम खान ने कहा कि अब हम भी ब्रूसली बन कर दिखाते हैं और फिर पिता सलीम खान के हाथों तीनों की पिटाई हुई|

उस पुराने किस्से को याद करके salman khan आज भी बहुत हंसते हैं कैसे ब्रूसली के चक्कर में उनके घर के नौकर से पिटाई हुई थी|