Aamir khan के चेहरे की रौनक कहां चली गई मन की शांति के लिए भटक रहे हैं
Aamir khan के चेहरे की रौनक कहां चली गई मन की शांति के लिए भटक रहे हैं/नेपाल के एक मेडिटेशन सेंटर में आमिर खान मन की शांति के लिए मुंबई से गए हुए हैं /आमिर खान का मन अशांत है उन्हें शांति नहीं मिल रही है/ काफी व्याकुल है इसलिए वह नेपाल के मेडिटेशन सेंटर में शरण लिए हुए हैं वहां वह दिन-रात मेडिटेशन कर रहे हैं/
अभी हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह फ्लाइट में केबिन क्रु के साथ फोटो खींचा रहे हैं/ जिसको देखकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आरहे हैं /उस फोटो में आमिर खान कहीं से भी आमिर खान नहीं लग रहे क्योंकि आमिर खान के चेहरे की रंगत उड़ी हुई है उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है /उनके चेहरे की रौनक नदारद है जबकि आमिर खान चॉकलेटी बॉय के नाम से अपने शुरुआती दौर में जाने जाते थे लेकिन अब वह काफी बदल चुके हैं/ उनके चेहरे के शांति मन की अशांति उनके चेहरे पर साफ जाहिर हो रही है/
सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं
आमिर खान की व्याकुलता लाल सिंह चड्ढा के वक्त से ही नजर आ रही है जब वह मीडिया से मिले थे तभी उन्होंने बहुत सी पर्सनल बातों का खुलासा किया था /काफी रोए भी थे मीडिया के सामने उन्होंने अपना दर्द बयान किया था/ वह बोले कि भले जिस मुकाम पर पहुंच गए हो लेकिन उन्होंने अपना कीमती वक्त गवा दिया जो उन्हें अपने बच्चों को देना चाहिए था जिसकी वजह से उनके बच्चे पिता के प्यार से महरूम रह गए इस बात का मलाल बहुत था आमिर खान को/
वही मलाल आमिर खान को आज भी कचोटता है और यही वजह है कि आमिर खान को मेडिटेशन की जरूरत पड़ गई और वह नेपाल के मेडिटेशन सेंटर में पहुंच गए/
सोशल मीडिया पर आमिर खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है कई लोगों ने लिखा की मेडिटेशन की क्या जरूरत थी मुसलमान होने के नाते हैं अगर पांच वक्त नमाज पढ़ना शुरू कर देते हैं तो कहीं भी मन की शांति के लिए भटकना ना पड़ता/