Skip to content

सुष्मिता सेन के चेहरे की रौनक कहां चली गई

सुष्मिता सेन के चेहरे की रौनक कहां चली गई क्या हुआ अचानक से उनके चेहरे को 

सुष्मिता सेन के चेहरे की रौनक कहां चली गई क्या हुआ अचानक से उनके चेहरे को ,सुष्मिता सेन को क्या हुआ अचानक से उनके चेहरे की रौनक कहां चली गई, जबकि हंसता हुआ नूरानी चेहरा हुआ करता था सुष्मिता सेन का, फिर अचानक से ऐसा क्या हो गया कि उनके चेहरे का रंग की उड़ गया ,अचानक से उनके चेहरे पर बुढ़ापा दिखने लगा और बीमार बीमार सी दिखने लगी हैं सुष्मिता सेन/

आर्य वेब सीरीज के थर्ड सीजन के फर्स्ट लुक लॉन्च पर सुष्मिता सेन पूरी स्टार कास्ट के साथ पहुंची थी मुंबई में

आर्य वेब सीरीज के थर्ड सीजन का फर्स्ट लुक मुंबई में लॉन्च किया गया/ जहां पर सुष्मिता सेन पूरी स्टार कास्ट के साथ नजर आई और यहीं पर उनको देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा शुरू हो गए कि अचानक से सुष्मिता सेन को क्या हो गया जो वह इतनी बीमार बीमार सी लगने लगी, उनके चेहरे से रौनक गायब थी और चेहरा बहुत फुल चुका था, ऐसा लग रहा था जैसे मेकअप के जरिए बहुत कुछ छुपाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बावजूद इसके सुष्मिता सेन के चेहरे से कमजोरी, बुढ़ापा सब टपक रहा था/

तकरीबन 2 महीने पहले सुष्मिता सेन ठीक-ठाक थी

तकरीबन 2 महीने पहले एक घड़ी के ब्रांड को Endorse करती हुई नजर आई थी सुष्मिता सेन / उस वक्त सुष्मिता सेन पहले की तरह ही फिट और फाइन लग रही थी ,उनके चेहरे पर वही रौनक थी जो हमेशा हुआ करती थी, आंखों में वही चमक थी लेकिन इतनी जल्दी ऐसा क्या हुआ कि सुष्मिता सेन का चेहरा काफी फूल गया और वह काफी बीमार सी दिख रही थी आर्य 3 वेब सीरीज के लॉन्च पर/

ललित मोदी के साथ रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चा में रही है सुष्मिता सेन और हार्ट अटैक के बाद  भी काफी अपने को फिट रखती आ रही रखती आ रही थी सुष्मिता सेन क्योंकि उन्होंने खुद ही कई वीडियो पोस्ट किए थे हार्ट अटैक के बाद के जहां पर वह पूरी एक्सरसाइज करती नजर आ रही है लेकिन उनके चाहने वालों के लिए निराशा जरूर हुई जब उन्होंने आर्य 3 वेब सीरीज के फर्स्ट लुक लॉन्च पर सुष्मिता सेन को देखा जहां पर उन्होंने कपड़े तो काफी ग्लैमरस पहन रखे थे लेकिन उनका चेहरा उनकी पर्सनालिटी का साथ नहीं दे रहा था/