शिल्पा शेट्टी के साथ मुंह छुपाए कौन शख्स है भला जिसने अपने को सर से पांव तक है ढांक रखा है
शिल्पा शेट्टी के साथ मुंह छुपाए कौन शख्स है भला जिसने अपने को सर से पांव तक है ढांक रखा है/मुंबई एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी नजर आई गाड़ी से उतरी और दूसरी तरफ से एक और शख्स उतरा शिल्पा शेट्टी की कार से जिसने अपने को सर से पांव तक ढक रखा था/ शिल्पा शेट्टी के पीछे पीछे चलने लगा शिल्पा शेट्टी आगे आगे चलती रहीं उस शख्स को अवॉइड कर रही थी ऐसा लग रहा था क्योंकि सामने फोटोग्राफर खड़े थे/
जोकि शिल्पा शेट्टी को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे और साथ ही वह नकाबपोश शख्स भी शिल्पा शेट्टी से एक कदम दो कदम पीछे चल रहा था /शिल्पा शेट्टी की बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि वह उस शख्स को अपने साथ चलाने में कंफर्टेबल नहीं है क्योंकि फोटोग्राफर लगातार फोटो खींच रहे थे/
देखने वाले हैरान थे कि मुंबई की गर्मी में कोई शख्स अपने को सर से लेकर पांव तक ढके हुए था/ टोपी वाली जैकेट पहन रखी थी चेहरे में मास्क लगा रखा था जरा सा भी चेहरा नजर नहीं आ रहा था/
raj kundra थे जो एयरपोर्ट पर नजर आए थे
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर थे जो कहीं ट्रेवल कर रहे थे लेकिन राज कुंद्रा ने अपने को पूरी तरह से ढक रखा था चेहरे का जरा सा भी हिस्सा नजर नहीं आ रहा था/
ऐसा लग रहा था कि राज कुंद्रा पब्लिकली अपना चेहरा दिखाना नहीं चाह रहे तभी उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक रखा था/ जबकि मुंबई का मौसम बदल चुका है गर्मी शुरू हो चुकी है /बावजूद इसके राज कुंद्रा ने अपने को पूरी तरह से कवर कर रखा था कोई भी देखकर नहीं पहचान सकता था कि यह राज कुंद्रा है क्योंकि कहीं से भी उनकी झलक सामने नहीं आ रही थी हर तरफ से पर्दा था/
हैरत तो इस बात की थी कि सिक्योरिटी में भी उन्होंने अपना मास्क नहीं उतारा
बल्कि ऐसे ही उनको अंदर जाने मिल गया एयरपोर्ट के/ जबकि आमतौर पर सिक्योरिटी किसी भी इंसान का मास्क उतार कर उसको जरूर चेक करती है लेकिन शायद यहां पर सिक्योरिटी को पता था कि शिल्पा शेट्टी के साथ जो शख्स है वह राज कुंद्रा ही है इसीलिए उनकी बहुत ज्यादा छानबीन नहीं हुई/
राज कुंद्रा जब से जेल गए पोर्न वीडियोस के मामले में तभी से उन्होंने पब्लिकली अपने को छुपाना शुरू कर दिया था/ राज कुंद्रा जब भी एयरपोर्ट पर खासतौर से नजर आए तो पूरी तरह से कवर नजर आए/ उनका चेहरा नहीं दिखाई देता है/ अब तो उनकी यही पहचान हो गई है कि जब भी कोई शख्स सर से लेकर पांव तक कवर हो और उसका चेहरा भी ना दिखाई दे रहा हो तो कैमरामैन समझ जाते हैं कि हो ना हो यह राज कुंद्रा ही हैं /राज कुंद्रा की अब यही पहचान हो गई है कि अब वह पर्दे में रहने लगे हैं/