Jaya Bachchan Mother Death की झूठी खबर किसने फैलाई |अचानक से सोशल मीडिया पर जया बच्चन की मदर की डेथ की खबर जंगल में आग कि तरह फैलने लगी| जैसे कि पहले भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर भरोसा करना उतना ही खतरनाक है जितना की जलते तवे पर बैठना|
सोशल मीडिया की खबरों पर अगर बिलीव करने लगे तो समझ लीजिए की आपको सिर्फ अंधेरे में धकेला जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया आज की तारीख में ऐसी भेड़ चाल बन चुका है जहां पर बिना किसी न्यूज़ को कंफर्म करें सब चलने लगते हैं|
यह सोचकर कि कहीं हम पीछे ना रह जाए और इसी भेड़ चाल में न जाने कितनी बार बॉलीवुड एक्टर्स को स्वर्गवासी बनाया जा चुका है| जिस तरह से आज जया बच्चन की मदर को स्वर्गवासी बना दिया गया था|
लिखने वालों ने इतने कॉन्फिडेंट के साथ लिखा कि पढ़ने वालों को लगा की यकीनन जया बच्चन की माता की डेथ की खबर सही है क्योंकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था कि अभिषेक बच्चन मुंबई से भोपाल की तरफ रवाना हुए अपनी नानी की डेथ की खबर सुनकर|
अब जाहिर सी बात है अगर कोई अभिषेक बच्चन के बारे में इतने कॉन्फिडेंस के साथ लिखेगा कि वह मुंबई से Bhopal की तरफ रवाना हुए तो कोई भी यकीन मान लेगा कि हां कुछ ना कुछ बुरी खबर है|किसी ने भी सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की बस धड़ाधड़ सब ने social media पर श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी को|
इंदिरा भादुड़ी अस्पताल में एडमिट है”Jaya Bachchan Mother Death की झूठी खबर किसने फैलाई”
जया बच्चन की मां Indira bhaduri जो कि भोपाल में रहती हैं| वह घर में गिर गई थी और उनकी पसली में फ्रैक्चर आया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और इसी बात को लेकर लोगों ने फसाना बना दिया| अस्पताल के नाम पर सोशल मीडिया ने Indira bhaduri को स्वर्गवासी बना दिया|
यह भी जानने की जहमत नहीं की कि आखिर jaya bachchan की मां और अमिताभ बच्चन की सास को अस्पताल क्यों ले जाया गया|लोगों को यह लगा कि अस्पताल ले जाने का मतलब है कि उनका वक्त पूरा हो चुका है लेकिन ऊपर वाले के कर्म से Indira bhaduri ठीक है और अस्पताल में अपना इलाज कर रही हैं|
सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि अच्छे-अच्छे मीडिया हाउसेस ने भी Indira bhaduri के मरने की खबर को छाप दिया|
मुंबई के एक बड़े सो कॉल्ड bollywood critic उन्होंने twitter पर tweet कर दिया Indira bhaduri के मरने की खबर को | ज्यादातर उनके ट्वीट पैसे लेकर होते हैं जिसमें उनको खबर को कंफर्म करने की जरूरत नहीं होती लेकिन जाहिर यहां पर उनको कोई पैसे नहीं मिले होंगे बस सुनी सुनी बातों में आकर ट्वीट कर दिया और बाद में शर्मिंदा होकर अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया|
आज की डेट में देखा जाए तो मीडिया का हाल बाद से बदतर हो चुका है सोशल मीडिया ने ताबूत में आखिरी कील गाण दी है|पहले एक वक्त हुआ करता था जब न्यूज़ चैनल पर कोई भी खबर तब तक नहीं चलती थी जब तक की पूरी तरह इसकी पुष्टि न कर ली जाए लेकिन आज की तारीख में कुछ भी चला दो, कैसा भी चला दो|
झूठी हो असली हो बस खबर होनी चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया के ऊपर कोई भी नकेल नहीं है| इसी वजह से मीडिया का हाल बेहद खराब हो चुका है| अब लोग खबरें तो पढ़ते हैं लेकिन उनको यकीन नहीं करते और देखा जाए तो करना भी नहीं चाहिए जब तक की उसकी पूरी तरह से पुष्टि न हो जाए|
Hi,
Do you struggle to find time to create articles?
Bring in an expert SEO writer today!
I do all the research and provide high-quality search engine optimized content to help boost your rankings and enhance your visitor interaction.
Looking for fresh content for your website or for your marketing efforts, take a look at our latest content offers here:
https://bit.ly/benwriting
Ben
Contact me directly at behinger@writingbybenjamin.com or on Skype: behinger19 with any questions.
If you don’t want to get an email from me on this matter again, please reply back with the text: “No, thank you”
Comments are closed.