आमिर खान तीसरी शादी क्यों नहीं कर पा रहे ? आखिर कौन है जिसकी वजह से आमिर खान की तीसरी शादी नहीं हो पा रही.
आमिर खान तीसरी शादी क्यों नहीं कर पा रहे.. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन है जिसकी वजह से आमिर खान अपनी तीसरी शादी नहीं कर पा रहे है फातिमा सना शेख से.
मिस्टर perfectionist के नाम से जाने जाते हैं आमिर खान और ऐसा इसलिए कि वह अपने काम में कोई भी लूपहोल्स नहीं छोड़ते. खासतौर से अपनी फिल्मों के लिए वह काफी सतर्क रहते हैं. कि उसमें कोई भी लूपहोल्स ना हो. हर चीज पर ध्यान देते हैं. इसीलिए उन्हें मिस्टर perfectionist कहा जाता है. जबकि आमिर खुद कहते हैं कि वह किसी भी एंगल से perfectionist नहीं है. बहुत लापरवाह हैं अपनी जिंदगी में.
इस बात पर वह काफी हैरान भी होते हैं कि उन्हें लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं जबकि वह खुद को कतई परफेक्ट नहीं मानते.
फातिमा सना शेख के साथ शादी के चर्चे हैं.
फिल्म दंगल के बाद से आमिर खान और फातिमा सना शेख के अफेयर की खबरें खूब आम हुई. धीरे-धीरे बात दोनों की शादी तक पहुंच गई और माना जा रहा था कि आमिर खान, फातिमा सना शेख से जल्दी शादी कर लेंगे. खासतौर से जब उन्होंने किरण राव को डायवोर्स दिया.
लेकिन आमिर खान और फातिमा सना शेख की शादी के बीच आमिर खान की बेटी इरा खान आ गई हैं.
इरा बेहद नाराज चल रही थी अपने पिता से और फातिमा सना शेख के साथ शादी करने पर.. इरा ने आमिर खान को धमकी दे डाली है कि वह जिंदगी भर उनसे बात नहीं करेंगी अगर वह तीसरी शादी करते हैं fatima sana shaikh के साथ
आमिर खान ने लेकिन अभी तक हार नहीं मानी है आमिर खान अपनी बेटी इरा को मनाने में लगे हैं.. यही वजह है कि पिछले दिनों आमिर खान इरा को लेकर विदेश गए थे छुट्टी मनाने के लिए और यह मौका बहुत वक्त के बाद आमिर खान कि जिंदगी में आया था कि वह अपने बच्चों के साथ छुट्टियों पर गए हो. बताया जा रहा है कि आमिर खान, इरा खान को मनाने में लगे हैं कि वह उनकी तीसरी शादी के लिए मान जाए.
किरण राव से 15 साल बाद अलग हुए
कैमरा से शादी करने के 15 साल बाद अलग हुए आमिर खान.. आमिर खान ने किरण राव के साथ पंचगनी में शादी की थी और दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था लगान की शूटिंग के दौरान जहां किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थी और वैसे ही कुछ सिचुएशन फातिमा सना शेख के साथ भी नजर आती है. फिल्म दंगल की शूटिंग के दौरान ही आमिर खान और फातिमा सना शेख का अफेयर शुरू हुआ था
अब माना जा रहा है कि इरा खान अगर राजी हो गई तो आमिर खान फिल्म ”लाल सिंह चड्ढा” के रिलीज के बाद तीसरी शादी रचाएंगे.