Skip to content

मुफ्ती अनस सना खान को लेकर क्यों हो रहे हैं ट्रोल

मुफ्ती अनस सना खान को लेकर क्यों हो रहे हैं ट्रोल आखिर किस बात पर जनता मुफ्ती अनस को खरी खोटी सुना रही है

मुफ्ती अनस सना खान को लेकर क्यों हो रहे हैं ट्रोल आखिर किस बात पर जनता मुफ्ती अनस को खरी खोटी सुना रही है/Sana khan और Mufti anas दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं/ उन दोनों की केमिस्ट्री भी साफ नजर आती है कि दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार और इज्जत देते हैं लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से Mufti anas को सना खान के फैंस ट्रोल करने लगे/ सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई जाने लगी मुफ्ती अनस को उन्होंने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से मुफ्ती अनस से जनता नाराज हो उठी/

Baba Siddique इफ्तार पार्टी में हर साल की तरह इस बार भी तमाम बॉलीवुड के सितारे पहुंचे थे पिछले साल की तरह इस बार भी सना खान अपने पति Mufti anas के साथ वहां पहुंची थी लेकिन इस साल पिछले साल की तरह कुछ भी नहीं था क्योंकि इस साल सना खान प्रेग्नेंट है और उनकी डिलीवरी जल्दी होने वाली है/

सना खान और मुफ्ती अनस बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो फोटोग्राफर ने उनको फोटो खिंचवाने के लिए रोक लिया/ तभी पीछे से सलमान खान की एंट्री हो रही थी ऐसे में मुफ्ती अनस थोड़ा सा नर्वस से हो गए और वह अपनी पत्नी सना खान का हाथ पकड़कर जल्दी-जल्दी चलने लगे जिस पर सना खान थोड़ा अनइजनेस फील करने लगी और उन्होंने अपने पति Mufti anas से कहा कि वह तेज नहीं चल सकती थक गई है /जाहिर है सना खान प्रेग्नेंट है और ऐसे में उन्हें बहुत सारे प्रिकॉशंस लेने पड़ रहे होंगे लेकिन जिस तरह से तस्वीरों में मुफ्ती अनस सना खान का हाथ पकड़कर खींच रहे हैं उसकी वजह से सोशल मीडिया पर सना खान के पति Mufti anas को काफी ट्रोल किया जा रहा है/

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सना खान सर से लेकर पांव तक ढके हुए थी सिर्फ उनका चेहरा ही नजर आ रहा था/ बुरखे में सना खान का बेबी बंप भी जाहिर हो रहा था/

इफ्तार पार्टी में एक और प्रेग्नेंट चेहरा नजर आया और वह था गौहर खान का गौहर खान भी अपने पतिके साथ पहुंची थी लेकिन उनके पति ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे वह ट्रोल होते /जैसे कि मुफ्ती अनस हुए /गौहर खान उनके पति आराम से फोटो खींचाते नजर आए और उनके पति गौहर का काफी ख्याल भी रख रहे थे /गौहर खान और Sana khan दोनों ही प्रेग्नेंट है और दोनों के यहां जल्द ही डिलीवरी होने वाली है लेकिन जिस तरह से मुफ्ती अनस ने Sana khan का हाथ पकड़कर उन्हें खींचा उसने उनकी कड़ी निंदा शुरू कर दी है लोगों के बीच/