सलमान आमिर ने शराब क्यों छोड़ दी क्या वजह रही जो दोनों ने शराब से मुंह फेर लिया
सलमान आमिर ने शराब क्यों छोड़ दी क्या वजह रही जो दोनों ने शराब से मुंह फेर लिया जबकि दोनों ही रेगुलर बेसिस पर शराब पिया करते थे|
सबसे पहले बात salman khan की करते हैं कि आखिर उन्होंने शराब क्यों छोड़ दी जबकि रेगुलर अल्कोहल लिया करते थे सलमान खान आलम यह था कि सुबह सुबह भी वह अल्कोहल का सेवन कर लिया करते थे |श्रीलंका में कोलंबो शहर में जब IIFA हुआ था उस वक्त सलमान खान IIFA को होस्ट कर रहे थे और सलमान IIFA अटेंड करने के लिए कोलंबो पहुंचे थे|
उनकी फ्लाइट सुबह तकरीबन 6:00 बजे पहुंची थी और वह 7:00 बजे के लगभग होटल पहुंचे थे जहां वह ठहरे थे| तमाम भीड़ मौजूद थी सलमान को देखने के लिए मीडिया भी जोकि हिंदुस्तान से पहुंची थी वह भी वहां पर मौजूद थी| इंडियन मीडिया से एक रिपोर्टर ने आगे बढ़कर सलमान खान का इंटरव्यू करना चाहा क्योंकि सलमान उस रिपोर्टर को पहचानते थे तो उन्होंने मना नहीं किया उन्होंने रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू किया लेकिन उस रिपोर्टर ने बताया कि salman के मुंह से एल्कोहल की स्मेल आ रही थी यानी कि सलमान खान सुबह-सुबह एल्कोहल का सेवन करके आए थे|
इसके अलावा भी उनके करीबी बताते हैं कि सलमान खान को एल्कोहल की बहुत आदत थी और कोई भी पार्टी यह कोई भी eveningबिना एल्कोहल के पूरी नहीं होती थी सलमान खान की|
एल्कोहल छोड़ने के पीछे बहुत बड़ी वजह है salman की क्योंकि उसका असर सलमान के चेहरे पर होने लगा था| उम्र के साथ-साथ काफी ज्यादा ध्यान रख रहे हैं सलमान खान अपने चेहरे का उस लिहाज से उनको साइड इफेक्ट नजर आने लगे एल्कोहल के अपने चेहरे पर| उनका चेहरा काफी ब्लाटेड होने लगा था जिसकी वजह से salman को खुद ही अपना चेहरा पसंद नहीं आ रहा था इस वजह से सलमान ने शराब से दूरी बना ली|
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था के सुबह उठने के बाद आईने में खुद को देखने के बाद अगर उन्हें खुद अपना चेहरा ही अच्छा ना नजर आए तो फिर भला जनता जनार्दन क्यों उनको पसंद करेगी इसलिए सलमान अपने चेहरे का बहुत ख्याल रखते हैं और जब उन्होंने देखा कि शराब उनके चेहरे को खराब कर रही है उनकी आंखों के नीचे मोटे हल्के पड़ रहे हैं उनके चेहरे पर swelling सी रहने लगी है तो उनके समझ आ गया कि यह सब शराब का साइड इफेक्ट है उस लिहाज से सलमान ने शराब को हाथ लगाने से तौबा कर ली है|
aamir khan ने भी शराब को छोड़ दिया है इसके पीछे भी बहुत खास वजह है
आमिर खान को भी ऐसा लगने लगा था की शराब उनके चेहरे को खराब कर रही है उसका असर चेहरे पर पड़ रहा है और कहीं ना कहीं उनके दिमाग को भी सुन कर रही है शराब|
वैसे आमिर खान रोज तो शराब नहीं पीते थे लेकिन हां हफ्ते में एक या दो बार शराब को हाथ लगा लेते थे लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से शराब पीने से तौबा कर ली है और अब वह शराब की तरफ देखते भी नहीं है|
आमिर का मानना है कि जो लोग कहते हैं कि शराब ऐसी चीज है जिसको छोड़ना बड़ा मुश्किल है तो ऐसा नहीं है |अगर एक बार आप मन में ठान लें कि आपको शराब नहीं पीना तो फिर आप अपने इरादे में कामयाब हो सकते हैं |ऐसे ही कुछ aamir khan ने भी दृढ़ निश्चय किया था शराब न पीने का और वह उसमें कामयाब हुए|
aamir khan को लगने लगा था की शराब उन पर हावी हो रही है भले ही उसको वह हफ्ते में एक या दो बार ही पीते हो लेकिन उसकी वजह से उन्हें अपने अंदर changes लगते थे| चेहरे पर भी भारीपन और आंखों के नीचे सूजन नजर आने लगी थी और आमिर समझ गए थे की ग्लैमर वर्ल्ड में अगर ठहरना है तो अपने चेहरे मोहरे को तो संभालना ही पड़ेगा उस लिहाज से आमिर ने भी शराब को टाटा बाय बाय कर दिया|