अमिताभ बच्चन runway 34 के लांच पर क्यों नहीं पहुंचे ? आखिर क्या वजह रही !
अमिताभ बच्चन runway 34 के ट्रेलर लांच पर नहीं पहुंचे आखिर क्या वजह रही अमिताभ बच्चन के ट्रेलर लॉन्च पर ना पहुंचने की.
फिल्म runway 34 का मुंबई के एक थिएटर में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जहां पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई, जिसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत,आकांक्षा सिंह और अंगिरा धर मौजूद रहे, लेकिन अमिताभ बच्चन इस लांच पर नहीं पहुंचे. जबकि सबकी निगाहें टिकी थी अमिताभ बच्चन के आने पर लेकिन अमिताभ बच्चन की उपस्थिति ना होने पर मीडिया थोड़ी निराश हुई.
सब सोच रहे थे कि इतनी बड़ी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के सींस जबरदस्त तरीके से फिल्माए गए हैं .ट्रेलर देखने के बाद पता चला कि दोनों के बीच जबरदस्त डायलॉगबाजी है, जो कि एक बड़ा अट्रैक्शन है फिल्म का. अब ऐसे में अमिताभ बच्चन का ना पहुंचना थोड़ा सा निराशाजनक था.
अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर लॉन्च पर ना पहुंचने की वजह अपने वीडियो संदेश में बताइ. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया था सभी के लिए खासतौर से स्टार कास्ट और मीडिया के लिए, जिसमें उन्होंने बताया था कि कोविड-19 की वजह से और उससे उभरी परिस्थितियों की वजह से वह थोड़ा अवॉइड कर रहे हैं किसी भी पब्लिक प्लेस में जाना या ऐसी जगह पर जहां पर गैदरिंग ज्यादा हो आम पब्लिक की, क्योंकि अमिताभ बच्चन को भी कोविड- हुआ था और उसके बाद से उनके डॉक्टर ने काफी प्रिकॉशन लेने के लिए कहा है क्योंकि उम्र के साथ इम्यूनिटी भी कम हो जाती है इंसान की. इसी वजह से अमिताभ बच्चन ने runway 34 ट्रेलर लॉन्च से अपने को दूर रखा क्योंकि ट्रेलर लॉन्च एक थिएटर में था और वहां पर अच्छी खासी आम पब्लिक की गैदरिंग थी.
अजय देवगन रनवे 34 ना बनाते
अमिताभ बच्चन के बिना अजय देवगन runway 34 ना बनाते. अजय का मानना है कि फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन जो किरदार निभा रहे हैं वह किरदार उनके अलावा और कोई एक्टर निभा ही नहीं सकता था और अगर अमिताभ बच्चन इस किरदार को निभाने के लिए हामी ना भरते तो वह यह फिल्म ना बनाते .
फिल्म के अंदर दोनों के बीच जबरदस्त सवाल जवाब देखे जा रहे हैं ट्रेलर के अंदर, जिससे पता चलता है की अच्छी बहस ,अच्छे डायलॉग के साथ देखने मिलेगी इन दोनों के बीच.
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने एक साथ अभी तक 6 फिल्में की है और यह दोनों की एक साथ सातवीं फिल्म होगी.runway 34, 29 अप्रैल को पूरे हिंदुस्तान में रिलीज होने जा रही है.