Skip to content

सलमान खान की गर्लफ्रेंड आखिर क्यों छोड़ देती है सलमान को

सलमान खान की गर्लफ्रेंड आखिर क्यों छोड़ देती हैं सलमान को इसका खुलासा किया सोहेल खान ने.

सलमान खान की गर्लफ्रेंड आखिर क्यों छोड़ देती है सलमान को. इसका खुलासा उनके भाई सोहेल खान ने किया उन्होंने बताया कि सलमान की गर्लफ्रेंड आखिर सलमान को क्यों छोड़ कर चली जाती हैं.

दरअसल सलमान शादी नहीं करते हैं ,इसके वजह से उनकी गर्लफ्रेंड उनको छोड़ कर चली जाती हैं .यह मामला आज से नहीं बल्कि बहुत शुरू से है. सोहेल खान बताते हैं कि जब सोहेल की शादी हुई उस वक्त सलमान खान जिस लड़की के साथ डेट कर रहे थे, जो की गर्लफ्रेंड थी और काफी वक्त से इंतजार कर रही थी सलमान से शादी करने के लिए लेकिन सलमान शादी के नाम पर आगे पीछे हो रहे थे और उस वक्त जो उनकी गर्लफ्रेंड थी वह सलमान के साथ शादी करने के सपने सजाएं हुए थे लेकिन जब सोहेल खान ने अचानक से शादी कर ली और यह बात जब सलमान की गर्लफ्रेंड को पता चली, जो कि उनके घर पर आई हुई थी इस बात ने उसको बेचैन कर दिया और वह सलमान को छोड़कर चली गई.

गुस्से में सलमान का घर छोड़कर जब वह गई तो उसने सलमान से कहा कि तुम्हारे छोटे भाइयों की शादी हो गई है और तुम शादी नहीं कर रहे हो. इस बात से वह इतनी नाराज हुई कि उसने सलमान के साथ ब्रेकअप कर लिया.

आखिर क्यों नहीं करते हैं सलमान शादी.

आखिर क्यों नहीं करते हैं सलमान शादी यह तो हर कोई जानना चाहता है लेकिन यह सच है कि सलमान की जिंदगी में बहुत सारी गर्लफ्रेंड आई लेकिन वह सब इंतजार कर- कर के सलमान को छोड़कर किसी और के साथ शादी करके सेटल हो गई.

सलमान सोमी अली के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन उनसे किसी वजह से शादी ना हो सकी ..बाद में संगीता बिजलानी के साथ भी काफी वक्त तक सलमान का आफेयर चला.

ऐश्वर्या राय भी सलमान की जिंदगी में एक खुशगवार मौसम की तरह आई. ऐश्वर्या के साथ भी कई साल तक सलमान का अफेयर रहा लेकिन यहां भी सलमान ने शादी नहीं की .उसके बाद कैटरीना कैफ के साथ ऐसा लग रहा था कि सलमान की शादी हो जाएगी .कैटरीना को लेकर सलमान के घर वाले भी राजी थे लेकिन सलमान ने कैटरीना को भी इंतजार कराया और आखिर में कैटरीना भी सलमान की जिंदगी से चली गई.

यूलिया वेंटोर भी सलमान के साथ गर्लफ्रेंड के रूप में काफी वक्त तक रही लेकिन सलमान ने यहां भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं की. फिलहाल सलमान की जिंदगी में एक और विदेशी बाला है जिसके साथ सलमान के अफेयर के साथ साथ शादी की भी आजकल खूब खबरें गर्म है. अब देखना है सलमान 56 साल की उम्र में शादी करते हैं या फिर इस बार भी शादी से चूक जाएंगे.