KRK बॉलीवुड से नाराज क्यों रहते हैं वजह सामने आई
KRK बॉलीवुड से नाराज क्यों रहते हैं वजह सामने आई जब उन्होंने खुद ही ट्वीट करके इस बात का खुलासा किया
कमाल राशिद खान जोकि केआरके के नाम से मशहूर हो गए हैं उन्हें हमेशा से ही एक ही ख्वाहिश थी कि वह मशहूर हो जाए लोग उन्हें नाम से पहचाने /बॉलीवुड में उनकी अपनी एक जगह बन जाए लेकिन हर ख्वाहिश तो पूरी नहीं होती ऐसे कुछ हुआ KRK के साथ भी वह मशहूर तो हो गए उनका नाम भीकी हो गया लेकिन बॉलीवुड में जगह नहीं बना पाए और इसी के चलते वह बॉलीवुड से नाराज रहने लगे/
अभी हाल ही में केआरके ने ट्वीट किया इसमें लिखा कि वह 20 साल पहले बॉलीवुड में फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन कोई फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुआ/ फिर उन्होंने 2009 में फिल्म बनाई देशद्रोही इस फिल्म में कमाल राशिद खान मुख्य भूमिका में थे और उन्होंने उस वक्त इस फिल्म की जमकर पब्लिसिटी की थी/ जैसी पब्लिसिटी कमाल राशिद खान ने देशद्रोही की की थी उसके जैसी किसी और फिल्म की पब्लिसिटी उस वक्त देखी नहीं गई थी/ केआरके ने कोई भी चैनल चाहे वह छोटा हो या बड़ा हर जहां अपनी फिल्म के इतने ऐड और प्रोमो चलाए थे जिसके टक्कर पर उस वक्त तक किसी और फिल्म के प्रोमो चलते नहीं देखे गए थे/
जमकर ट्रोल हो रहे हैं केआरके
जब से कमाल राशिद खान ने अपना यह ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह पॉपुलर होना चाहते थे बॉलीवुड मैं/ देशद्रोही फिल्म बनाने के बाद भी बॉलीवुड के लोगों ने हमें पहचानने से इंकार कर दिया लेकिन हमने उन्हें फोर्स किया कि उनको पहचाने/इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर उनको बहुत ट्रोल किया जा रहा है एक ट्रोलर ने लिखा अब समझ आया के बॉलीवुड से क्यों नाराज रहते हो/एक और ने लिखा अच्छा मजाक कर लेते हो/एक और ट्रोलर ने लिखा देशद्रोही जैसी फिल्म देखकर ऐसा लगा इससे अच्छा की मर जाते /
बॉलीवुड को हमेशा ही अपने आड़े हाथों लेते हैं कमाल राशिद खान /उन्हें बेहद नाराजगी रहती है बॉलीवुड से और उसकी वजह अब यही सामने आ रही है कि एक तो उन्हें मौका मिल गया सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने का और दूसरा अपने दिल की भड़ास निकालने का/ इससे अच्छा और कोई जरिया नहीं रहा उनके पास /असलियत कमाल राशिद खान ने खुद ही बयान कर दी /
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनाना चाहते थे केआरके /काफी पीछे पड़े अमिताभ बच्चन के उनकी हामी के लिए काफी जद्दोजहद की कमाल राशिद खान ने लेकिन अमिताभ बच्चन तैयार नहीं हुए उनके साथ काम करने के लिए /अमिताभ बच्चन बहुत ही सीनियर और काबिले इज्जत कलाकार है इसलिए उनके बारे में तो केआरके कुछ नहीं बोलते लेकिन बॉलीवुड के दूसरे कलाकार हमेशा उनकी तीखी प्रतिक्रिया का शिकार होते रहते हैं/