Skip to content

नसीरुद्दीन शाह राजेश खन्ना क्यों पसंद नहीं करते थे

नसीरुद्दीन शाह राजेश खन्ना क्यों पसंद नहीं करते थे एक दूसरे को

नसीरुद्दीन शाह राजेश खन्ना क्यों पसंद नहीं करते थे एक दूसरे को दोनों ही एक दूसरे को अवॉइड करते रहे जिंदगी भर

राजेश खन्ना की एक्टिंग कभी भी पसंद नहीं आई  naseeruddin shah को उन्होंने राजेश खन्ना की एक्टिंग को क्रिटिसाइज किया था अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमतौर पर एक्टर लोग कभी भी एक दूसरे को क्रिटिसाइज नहीं करते हैं  लेकिन नसीरुद्दीन शाह हमेशा ही अपनी बात अपने दिल के जज्बात को बड़ी बेबाकी से सबके सामने रख देते हैं जिसकी वजह से अक्सर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है|

जब  नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना  की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे उस वक्त राजेश खन्ना के फैंस काफी ज्यादा नाराज हुए थे नसीरुद्दीन शाह|

टॉम अल्टर ने बताई थी वजह कि आखिर  दोनों क्यों एक दूसरे से नाराज रहते थे

अपने एक इंटरव्यू के दौरान स्वर्गीय  टॉम अल्टर ने बड़ी वजह बताई थी राजेश खन्ना और नसरुद्दीन शाह के बारे में कि आखिर क्यों दोनों एक दूसरे से नाराज रहते थे| क्यों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे | जो वजह  टॉम अल्टर ने बताई उसमें पूरी सच्चाई छुपी थी|

Tom alter ने बताया कि एक्टिंग आसान काम नहीं है इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है| नसरुद्दीन शाह और राजेश खन्ना दोनों ही इस बात के लिए हमेशा एक दूसरे को नापसंद करते रहे की नसरुद्दीन शाह राजेश खन्ना की तरह स्टार नहीं बन सके जबकि वह स्टार बनने आए थे |उनकी पूरी कोशिश थी कि वह स्टार के रूप में जाने जाएं उन्हें भी लोग राजेश खन्ना की तरह स्टार का तमगा दे| इसमें कोई शक नहीं कि नसरुद्दीन शाह एक बेहतरीन शानदार कलाकार है उनकी एक्टिंग लाजवाब है लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि naseeruddin shah कभी भी राजेश खन्ना की तरह स्टार नहीं बन सके|

वहीं दूसरी तरफ राजेश खन्ना  फिल्म इंडस्ट्री के पहले super star थे उनकी हर अदा पर जनता फिदा थी|

उनके आंखों का चलाने का अंदाज जो देखने में तो साधारण सा लगता था लेकिन उसको करना बहुत मुश्किल था किसी भी कलाकार के लिए| राजेश खन्ना ने बहुत यादगार फिल्में दी हैं इंडस्ट्री को सुपरस्टार रह चुके हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में naseeruddin shah से उनकी कोई तुलना नहीं थी| वह नसीरुद्दीन शाह की तरह कभी एक्टिंग नहीं कर सके |यह दो बड़ी वजह बताइ  टॉम अल्टर ने अपने इंटरव्यू के दौरान और उनकी यह वजह सुनने के बाद अगर ध्यान दीजिए तो ऐसा लगता है कि टॉम अल्टर बिल्कुल सच कह रहे थे और यही खास वजह थी इसी वजह से नसीरुद्दीन शाह और राजेश खन्ना कभी भी एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे|

वैसे देखा जाए तो  नसरुद्दीन शाह को किसी भी दिग्गज कलाकार की acting पसंद नहीं आती है या कहें जो कमर्शियली हिट हैं उनकी किसी की भी एक्टिंग naseeruddin shah को एक आंख नहीं भाती| इसमें अमिताभ बच्चन शाहरुख खान आमिर खान| सलमान खान की तो  कोई गिनती ही नहीं है उनकी निगाह में| उन्हें किसी भी star की एक्टिंग में कोई दम नजर नहीं आता| जिस तरह से राजेश खन्ना को क्रिटिसाइज किया था उसी तरह से उन्होंने खुलेआम अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की भी आलोचना की थी और शाहरुख आमिर की एक्टिंग को तो पहले ही काफी बोर बता चुके हैं और वह कहते हैं कि वह कभी भी जहमत नहीं करते शाहरुख और आमिर की फिल्में देखने के लिए|