शाहरुख खान कश्मीर क्यों नहीं जाते ऐसी क्या खास वजह है
शाहरुख खान कश्मीर क्यों नहीं जाते ऐसी क्या खास वजह है जिसकी वजह से शाहरुख खान कश्मीर का रुख नहीं करते /चाहते हुए भी वह कश्मीर नहीं जाते/
तकरीबन दुनिया के हर कोने में शाहरुख खान जा चुके हैं /शायद ही कोई ऐसा कोना बचा हो जहां पर शाहरुख खान ना गए हो/ वह कभी शूटिंग के सिलसिले में तो कभी वेकेशन के लिए दुनिया के खूबसूरत से खूबसूरत जगहों पर जाया करते हैं लेकिन जिंदगी में अगर वह नहीं गए तो उस जगह पर नहीं गए जिसको देखकर लोग यही कहते हैं कि दुनिया में अगर जन्नत है तो यही है और वह जगह है कश्मीर /
कश्मीर की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है लोग दूर-दूर से दुनिया के अलग-अलग कोनों से खासतौर से कश्मीर की खूबसूरती देखने आते हैं लेकिन शाहरुख खान अभी तक मैहरूम है कश्मीर की खूबसूरती देखने से /इसके पीछे बहुत खास वजह है इसको सुनने के बाद शाहरुख की तरह आप भी इमोशनल हो जाएंगे/
.बहुत इमोशनल स्टोरी छुपी है शाहरुख के कश्मीर ना जाने के पीछे जिसको बयान करते हुए शाहरुख खान की आंखों में आंसू आ गए थे/
अपना वादा निभाते रहे शाहरुख और आज भी निभा रहे हैं
असली वजह सामने आई शाहरुख के कश्मीर ना जाने की और वह हैकि शाहरुख खान अपना वादा निभा रहे हैं और यह वादा उन्होंने अपने पिता से किया था/ या यूं भी कह सकते हैं कि पिता ने शाहरुख खान से वादा लिया था कि तुम दुनिया में कहीं भी घूमने जाओ कोई बात नहीं लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत जाना /
जब भी तुम कश्मीर जाना तो मेरे साथ ही चलना/ हम दोनों साथ में चलेंगे कश्मीर घूमने यह बात कही थी शाहरुख खान के पिता ने शाहरुख खान से लेकिन वह अपना यह सपना पूरा करते उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया और शाहरुख खान के लिए उनकी वह कही हुई बात किसी पत्थर की लकीर की तरह हो गई/ शाहरुख खान ने खुद ही अपने से यह वादा कर लिया किया कि अब वह कश्मीर कभी भी नहीं जाएंगे क्योंकि कश्मीर जाने का मतलब है अपने पिता के द्वारा किए हुए वादे को तोड़ना/
बहुत बार ऐसे मौके आए जब शाहरुख खान कश्मीर जा सकते थे और वैसे भी शाहरुख खान जब चाहे जिस वक्त चाहे जैसे चाहे कश्मीर जा सकते हैं उन्हें तो वहां सब लोग खुली बांहों से स्वागत करने के लिए तैयार खड़े हैं लेकिन शाहरुख सिर्फ अपने पिता की उस बात के लिए कश्मीर नहीं जाते जहां पर उनके पिता ने कहा था कि कश्मीर जब भी जाना तो मेरे साथ जाना/
आज जिस मुकाम पर शाहरुख खान बैठे हैं दुनिया पर अपने काम की वजह से हर दिल अजीज हैं उन्हें बादशाह कहा जाता है लेकिन सब कुछ मिलने के बाद भी शाहरुख खान किसी मासूम बच्चे की तरह ही अपने माता-पिता की छोटी-छोटी बातों को याद करके अपने सीने में सजाएं हैं उनको जीते हैं और उन पर मरते हैं/