Skip to content

सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ रही ?

सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ रही है ? आखिर सच्चाई सामने आ गई.

सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ रही हैं ? इस बात की सच्चाई सामने आ गई. पिछले काफी दिनों से सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो को छोड़ रही है ऐसी खबरें बहुत तेजी से वायरल हो रही थी.सुमोना के फैंस थोड़े अपसेट है इस खबर को सुनकर कि सुमोना कपिल शर्मा का शो छोड़ रही है.

दरअसल सुमोना Shonar Bangla show कर रही है zee zest  पर और उनका प्रोमो जब से on air हुआ था तभी से यह कयास लगाया जाने लगा कि सुमोना अब दूसरे शो में बिजी हो गई हैं उस लिहाज से वह कपिल शर्मा का शो छोड़ देंगे देंगी.

लेकिन सुमोना ने सारी अफवाह पर विराम लगा दिया है उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए इस बात को अफवाह बताया कि वह कपिल शर्मा का शो छोड़ नहीं है रही है. उन्होंने बताया कि Shonar Bangla show के लिए उनका सिर्फ 1 महीने का ही कमिटमेंट है और इसका मतलब यह नहीं कि वह कपिल शर्मा शो छोड़ देंगी उनकी जर्नी कपिल शर्मा शो के साथ जारी है.

कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की जोड़ी भी एक खास अट्रैक्शन है कपिल शर्मा शो की.. दोनों की नोकझोंक दर्शकों को बेहद पसंद आती है.

शो के बंद होने की भी खबर चली थी

पिछले दिनों कपिल शर्मा शो के बंद होने की भी खबर खूब आम हुई थी. हर तरफ चर्चे थे कि kapil sharma show ऑफ एयर हो रहा है लेकिन बाद में खुद कपिल शर्मा की तरफ से बयान आया कि यह सब अफवाह है.

kapil sharma show पर आज भी स्टार अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं. जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है .उस फिल्म के स्टार कास्ट की यही कोशिश होती है कि उनकी फिल्म का प्रमोशन kapil sharma show पर जरूर हो.

फिल्म को प्रमोट करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म आज भी कपिल शर्मा का शो बना हुआ है.