Vivek Oberoi career क्यों धुआ बनकर उड़ गया /Vivek Oberoi ने काफी अरसे के बाद अपने अपना गम बयां किया/ पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपना हाले दिल सबके सामने रख दिया ,कि वह किस डिप्रेशन और मेंटल स्ट्रेस से गुजरे हैं अपने करियर को लेकर/
उनका मानना है कि चंद इनफ्लुएंशल लोगों के चलते, जिनकी बॉलीवुड में दबंगई चलती है, जिनका बॉलीवुड पर सिक्का चलता है, जो राज करते हैं बॉलीवुड पर, उनके इशारों पर Vivek Oberoi career खत्म कर दिया गया/
रामगोपाल वर्मा ने जब Vivek Oberoi को ब्रेक दिया था तो ऐसा लगा था कि रामगोपाल वर्मा ने एक और नया सुपरस्टार पैदा कर दिया है बॉलीवुड में/ अपनी पहली फिल्म Company से छा गए थे विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में/
साथिया फिल्म ने Vivek Oberoi को और भी ऊंचाइयां प्रदान की, उसके बाद कई फिल्में ऐसी की जिसमें उनको ऑडियंस का मिला जिला रिस्पांस मिला/
फिर बाद में फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की, जिसने हर तरफ हंगामा मचा दिया,विवेक ओबेरॉय के करियर को सातवें आसमान पर लाकर खड़ा कर दिया/ साथ में विवेक ओबरॉय को भी ऐसा ही लगा कि आब उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना है, बस आगे ही चलते जाना है/
Vivek Oberoi career 14 महीने तक खाली बैठे रहे घर पर
शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी बड़ी फिल्म करने के बाद भी Vivek Oberoi 14 महीने तक घर पर खाली बैठे रहे और यह पीरियड उनके लिए बहुत तकलीफ देता था/ उनके समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें, किसके पास जाएं, कहां काम मांगे क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं/
सब जानते हैं कि Vivek Oberoi ने बहुत बड़ा पंगा लिया था सलमान खान से जिसका भुगतान आज तक कर रहे हैं /आज भी उन्हें इस बात का मलाल है कि उन्होंने गलत जगह पर हाथ डाल दिया था /कई बार सलमान खान से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन सलमान खान ने उन्हें अभी तक माफ नहीं किया/
बिना नाम लिए ही सलमान खान का विवेक ओबरॉय ने यह बता दिया कि उनके करियर को खत्म करने में फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों का हाथ है जो इंडस्ट्री को रूल कर रहे हैं/
विवेक ओबरॉय को बहुत सारे अवार्ड से नवाजा जा चुका है लेकिन वह मानते हैं कि ऐसे अवार्ड का क्या करें/ कभी-कभी उन्हें यह भी लगता है कि वह सिर्फ कमर्शियली अवार्ड के लिए ही इंडस्ट्री में आए थे लेकिन उनका करियर तो बस नाम का ही रह गया/
बुरे वक्त में मां ने बड़ा साथ दिया
जब फिल्में मिलना बंद हो गई Vivek Oberoi को और वह वक्त उनके ऊपर बहुत भारी गुजर रहा था/ डिप्रेशन भी हो रहा था, फ्रस्ट्रेशन भी हो रहा था/ ऐसे में विवेक ओबरॉय कहते हैं कि उनकी मां ने उनका बड़ा साथ दिया/ उनकी मां ने उन्हें मोरल सपोर्ट दिया और उन्हें यह एहसास दिलाया कि वह हीरो है और हीरो रहेंगे/
अपनी मां को विवेक ओबरॉय अपनी जिंदगी में किसी हीरो से कम नहीं मानते हैं क्योंकि जब कोई साथ में नहीं खड़ा था तो मां साथ में खड़ी थी और मां के आशीर्वाद से ही वह उस वक्त की कठिनाइयों से अपने को ऊपर उठा पाए/
Vivek Oberoi के हाथ में इस वक्त एक दो प्रोजेक्ट है जिसमें फिल्म मस्ती भी शामिल है/ जिसके पहले भी कई पार्ट्स बन चुके हैं और अब इसके नए पार्ट्स की शूटिंग चल रही है/
इसमें कोई शक नहीं की विवेक ओबरॉय एक बेहतरीन एक्टर रहे हैं हमेशा से लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि उन्होंने उस चट्टान पर टक्कर मारी जहां पर उन्हें इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा अपने करियर का इसका उन्हें शायद कभी भी अंदाजा नहीं था और वह चट्टान कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है/