Skip to content

Salman Khan Ayesha Takia से वांटेड के वक्त पर क्यों नाराज थे

Salman Khan Ayesha Takia

Salman Khan Ayesha Takia से वांटेड के वक्त पर क्यों नाराज थे| सन 2009 में सलमान खान और आयशा टाकिया की फिल्म आई थी वांटेड जो की साउथ की फिल्म को रीमेक था और इसको डायरेक्ट किया था Prabh Deva ने| बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी|

Film Wanted में आयशा टाकिया सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी और यह आशा टाकिया के करियर के लिए बहुत बड़ा ब्रेक था |सलमान खान के अपोजिट काम करने का मौका मिल रहा था|

सलमान खान लेकिन आयशा टाकिया से खुश नहीं थे| वह नाराज थे आशा टाकिया से क्योंकि आयशा टाकिया ने वह काम किया था जिसको सलमान खान ने पसंद नहीं किया| आखिर वह ऐसा कौन सा काम था जो आयशा टाकिया ने किया film wanted के वक्त ,इसको सलमान खान ने पसंद नहीं किया था|

दरअसल फिल्म वांटेड शूटिंग कंप्लीट भी नहीं हुई थी और आशा टाकिया ने अपनी शादी का इरादा कर लिया था |सलमान खान Ayesha Takia की शादी से नाराज नहीं थे बल्कि नाराज इसलिए थे कि आयशा टाकिया की जगह किसी और का कैरियर बन सकता था|

Salman Khan Ayesha Takia
Salman Khan Ayesha Takia से वांटेड के वक्त पर क्यों नाराज थे

AyeshaTakia सपा नेता Abu Asim Azmi की बहू है ”Salman Khan Ayesha Takia से वांटेड के वक्त पर क्यों नाराज थे”

आशा टाकिया ने Abu asim azmi के बेटे Farhan azmi से शादी की है| आयशा टाकिया ने Abu asim azmi के बेटे से शादी की है और यह बात सलमान खान जानते थे की शादी के बाद आयशा टाकिया बॉलीवुड को छोड़ देंगे देगी और इसी बात को लेकर सलमान खान, आयशा टाकिया से नाराज थे |

कि वह जब जानती थी कि वांटेड के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय कह देंगे तो फिर वांटेड नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि उनकी जगह किसी ऐसी एक्ट्रेस को चांस दिया जा सकता था जो अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रही थी फिल्म इंडस्ट्री में|

सलमान खान को पूरा यकीन था कि film वांटेड सुपर डुपर हिट होने वाली है और इस फिल्म से जुड़े हुए सभी लोगों का कैरियर बन जाएगा और ऐसा ही हुआ भी| बॉक्स ऑफिस पर वांटेड ने कमाल का कलेक्शन किया था|

समें कोई शक नहीं की आशा टाकिया की जगह कोई और एक्ट्रेस इस फिल्म में होती तो उसके करियर को चार चांद लग गए होते हैं और उस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आगे का रास्ता बहुत आसान हो गया होता|

इसी बात को लेकर सलमान खान आशा टाकिया से नाराज थे ,कि आयशा टाकिया को film wanted करने से पहले ही बता देना चाहिए था कि वह इस फिल्म के बाद शादी करने वाली है जिससे उनकी जगह पर किसी और का कैरियर संवारा जा सकता था|

फिल्म वांटेड सलमान खान के करियर में भी किसी रामबाण से कम साबित नहीं हुई थी|

क्योंकि फिल्म वांटेड से पहले सलमान खान के लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थी और लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि सलमान खान का करियर अब खत्म हो चुका है लेकिन जहां जिस पॉइंट से लोगों का करियर खत्म होता है उस पॉइंट से सलमान खान ने दोबारा अपना करियर शुरू किया और फिर ऐसा शुरू किया कि आज तक बरकरार है|

देखा जाए तो film wanted ने सलमान खान को एक नई जिंदगी प्रदान की है फिल्म इंडस्ट्री में| इस फिल्म से सलमान खान ने अपनी एक एक्शन इमेज बनानी शुरू कर दी और उसके बाद उन्होंने कई लगातार एक्शन फिल्में की जो की बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई और दर्शकों ने एक बार फिर सलमान खान को अपनी आंख का तारा बना लिया|(Dabang tour,Dabang tour dubai,)

1 thought on “Salman Khan Ayesha Takia से वांटेड के वक्त पर क्यों नाराज थे”

  1. Pingback: असलम शेख की मुश्किल - असलम शेख की मुश्किल बड़ी पहले 12वीं पास अब

Comments are closed.