अक्षय कुमार बॉलीवुड छोड़ देंगे फिल्मों से संन्यास ले लेंगे ?
अक्षय कुमार बॉलीवुड छोड़ देंगे, फिल्मों से संन्यास ले लेंगे ? ऐसा कब होगा इस बात का खुलासा खुद अक्षय ने किया, कि वह कब फिल्में करना छोड़ देंगे, कब वह बॉलीवुड से संन्यास ले लेंगे.
लगातार फिल्मों में बिजी अक्षय कुमार ने बताया कि वह जिस दिन शूटिंग पर जाने के लिए परेशान होने लगेंगे, शूटिंग जिस दिन बोझ लगने लगेगी, सोने से पहले जिस दिन वह यह सोचने लगेंगे की कल फिर जाना है शूटिंग पर बस उसी दिन शूटिंग करना, फिल्में करना बंद कर देंगे.
अक्षय का मानना है की जिस दिन शूटिंग पर जाना हमको बोझ लगने लगा लगेगा उस दिन वह समझ जाएंगे कि अब उन्हें फिल्मों से दूर हो जाना चाहिए.फिलहाल उनके अंदर एक जुनून है शूटिंग का. वह खुद कहते हैं कि जब वह रात में सोते हैं तो उन्हें खुशी होती कि कल सुबह को काम पर जाना है और यही एक्साइटमेंट उनको फिट रखने में सहायता देता है.
फिल्म बच्चन पांडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें जल्दी सोना और सुबह 4:00 बजे उठ जाना और उसके बाद एक्सरसाइज करना और फिर शूटिंग पर जाना बेहद पसंद है. पार्टी उनको पसंद नहीं है और वह सीधी-सादी जिंदगी बिताना ही पसंद करते हैं.
आज की तारीख में सबसे बिजी स्टार हैं.
आज की तारीख में देखा जाए तो बॉलीवुड में सबसे बिजी स्टार अक्षय कुमार माने जाते हैं .सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय के पास हैं. हर दूसरे ऐड में नजर आते हैंअक्षय.
सरकार की तरफ से जब सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी गई थी तो सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई थी. अब अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज हो रही है. 19 मार्च से ही अक्षय अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. ऑलरेडी पांच फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट कर चुके हैं, यानी की पांच और फिल्में अक्षय की बनकर तैयार हैं रिलीज के लिए.
खास बात यह है कि लगातार फिल्में करने के बावजूद अक्षय का जज्बा कहीं से भी कम नहीं हुआ है और उनकी हर फिल्म कोई ना कोई पैगाम देती नजर आती है, यही वजह है कि दर्शक उनकी हर फिल्म को पसंद करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर हिट कराते हैं.