Skip to content

Pawan Singh RJD में होंगे शामिल ?

Whatsapp Image 2024 03 15 At 12.23.45 Pm (1)

Pawan Singh RJD में होंगे शामिल ?

Pawan Singh RJD में होंगे शामिल ?सूत्रों की माने तो पवन सिंह आरजेडी का रुख कर सकते हैं/ जबकि यह बात हर किसी को हजम नहीं हो रही/ ऐसा कैसे हो सकता है भला पवन सिंह बीजेपी को छोड़कर आरजेडी का रुख कैसे कर सकते हैं/

Whatsapp Image 2024 03 15 At 12.23.45 Pm (3)

भोजपुरी फिल्मों के कलाकार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ अपनी किस्मत राजनीति की दुनिया में भी आजमाने जा रहे हैं/ भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह एक बड़ा नाम बड़ा चेहरा है और उनकी लोकप्रियता हर तरफ है/ ऐसे में उन्होंने राजनीति का दामन भी थामने की सोची है और उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ने की तैयारी की है/

आरजेडी का रूख करने की हवा तेज हो चली है

2024 के इलेक्शन के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मैदान में उतरने की सोची और उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उम्मीदवार बनाया था/

इस बात को लेकर पवन सिंह भी काफी ज्यादा उत्साहित थे कि उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है लेकिन अपोजिशन हर जगह एक दूसरे के लूप holes ढूंढा करता है और ऐसे ही कुछ हुआ पवन सिंह के साथ भी/

जैसे ही यह बात सामने आई की पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है/ ऐसे में टीएमसी पार्टी ने पवन सिंह के विवादित गाने के वीडियो को सरेआम कर दिया /

यह वह विवादित वीडियो था जिसमें पवन सिंह ने बंगाल की नारी स्मिता की बात की थी और इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे और उन्होंने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवारी का टिकट वापस ले लिया था/

 

सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह ने बीजेपी से बिहार के आरा या बलिया से अपने को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है /पवन सिंह चाहते हैं कि भाजपा बलिया या आरा से उन्हें चुनाव मैदान में उतारे/

वैसे देखा जाए तो पवन सिंह यूपी बिहार में बहुत ज्यादा फेमस है/ उनकी वहां पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है/ उनकी फिल्में वहां पर बड़ी तादाद में देखी जाती है/ इस लिहाज से सूत्रों के मुताबिक जो पवन सिंह डिमांड कर रहे हैं वह कहीं ना कहीं जायज भी दिखती है/

वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी आ रही है कि पवन सिंह अपना मन बना रहे हैं कि अगर उन्हें भाजपा से आरा या बलिया के लिए टिकट नहीं मिलता है तो वह राजद का रुख करेंगे/

1 thought on “Pawan Singh RJD में होंगे शामिल ?”

Comments are closed.