Skip to content

Sheikh Hasina Belarus जाएगी ?

Sheikh Hasina Belarus जाएगी ?यह खबर बहुत तेजी से फैल रही है कि Sheikh Hasina बांग्लादेश की पूर्व प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना जो की भारत में शरण लिए हुए हैं अब यहां से Sheikh Hasina Belarus जाएगी/

सूत्रों के मुताबिक Sheikh Hasina Belarus जा सकती हैं! अपना ठिकाना वही बना सकती हैं/ सूत्रों के खबरों के मुताबिक Sheikh Hasina Belarus जाने का मन बना चुकी है/

Belarus जाने के पीछे जो वजह सामने आ रही है वह यह है कि शेख हसीना का बेलारूस से काफी करीबी आना जाना रहा है और सूत्रों के मुताबिक बेलारूस में शेख हसीना ने काफी प्रॉपर्टी ले रखी है/ उनके वहां पर काफी इन्वेस्टमेंट भी है ऐसा सूत्रों के मुताबिक पता चला है/

सूत्रों के मुताबिक यह खबर भी सामने आ रही है कि बेलारूस जाने के पीछे एक और बड़ी वजह यह भी हो सकती है शेख हसीना की, की बेलारूस और बांग्लादेश के बीच एक्सट्रैडिशन की कोई  ट्रीटी साइन नहीं हुई है/

एक्सट्रैडिशन की ट्रीटी यानी की बांग्लादेश और Belarus एक दूसरे की कंट्री में रहने वाले वांटेड लोगों को एक दूसरे को handover नहीं कर सकते/यह एक बड़ी वजह सामने आ रही है जो इस बात को हवा दे रही है कि शेख हसीना भारत से बेलारूस जा सकती हैं क्योंकि वहां पर शेख हसीना सबसे ज्यादा सेफ है/

Sheikh Hasina Belarus जाएगी ?बांग्लादेश में हालात बेहद बेकाबू हो चुके हैं

एक चौंकाने वाली खबर वहां से आ रही है कि बांग्लादेशी प्रोड्यूसर सलीम खान जिन्होंने शेख मुजीबुर रहमान के ऊपर एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था बंगबंधु/

प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान जो की एक्टर भी है दोनों को बांग्लादेश की जनता ने मॉब लिंचिंग की है और सूत्रों के मुताबिक दोनों ही यानी कि सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान बुरी तरह से घायल हो चुके हैं/

Sheikh Hasina की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही

शेख हसीना दो बार मौत को मात दे चुकी हैं. शेख हसीना की जिंदगी में पहली बार तूफान तब आया जब बांग्लादेश की सेना ने बगावत कर दी और उनके परिवार वालों के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया. ये बात 1975 की है/

हथियारबंद लड़ाकों ने शेख हसीना की मां, उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान जो कुछ महीने पहले ही वहां के प्रधानमंत्री बने थे और तीन भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. उस वक्त शेख हसीना अपने पति वाजिद मियां और छोटी बहन के साथ यूरोप में थीं और किस्मत ने उन्हें बचा लिया., मां बाप और तीन भाइयों की हत्या के बाद शेख हसीना कुछ समय तक जर्मनी में रहीं/

सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना जल्दी भारत छोड़ देंगी ,4 अगस्त को आर्मी की मदद से शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने में कामयाब हुई थी और वहां से वह सीधे आर्मी के हेलीकॉप्टर से भारत आई थी/उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आर्मी की हवाई पट्टी पर उतरी थी जहां पर उनका आर्मी के अधिकारियों ने स्वागत किया था/