Skip to content

Writer Salim Javed Split की वजह कौन

Writer Salim Javed Split की वजह कौन| तमाम तरह की कहानी आपने सुनी होगी सलीम जावेद के स्प्लिट होने की लेकिन अभी तक आपको असली कहानी नहीं पता होगी कि आखिर यह दोनों क्यों अलग हुए|

एक वक्त था जब सलीम जावेद की तूती बोलती थी| जिस फिल्म की कहानी सलीम जावेद ने लिख दी हो उस पर सुपरहिट की मोहर लग जाती थी, दोनों की जोड़ी अपने जमाने के टॉप एक्टर्स पर भी भारी थी|

यह सलीम जावेद का ही दम था की फिल्म के पोस्टर पर लेखक का नाम लिखा जाए| पहले यह रिवाज नहीं था की फिल्म के पोस्टर पर लेखक का नाम आए |यह रिवाज सलीम जावेद ने शुरू किया था| सलीम जावेद ने इंडस्ट्री को बताया की फिल्म बनाने के लिए जो बेस होता है वह उसकी कहानी होता है| डायरेक्टर एक्टर्स तो बाद में आते हैं|

शुरू में तो ऐसा भी हुआ कि सलीम जावेद खुद अपने हाथों से शहर में लगे पोस्टर पर लेखक के साथ अपना नाम लिखा करते थे| जिससे आम जनता को पता चल सके की एक कहानी किसने लिखी है|सलीम जावेद ने तकरीबन 24 फिल्में साथ में लिखी, जिनमें से 22 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हुई |यानी की सुपर डुपर हिट फिल्में साबित हुई बॉक्स ऑफिस पर|

”Writer Salim Javed Split की वजह कौन”वजह क्या थी चलिए जानते हैं

सलीम जावेद की जोड़ी के बीच दरार शुरू उस वक्त हुई जब इन दोनों ने फिल्म ”Mai Azaad Hoon” लिखी| जब इस फिल्म की कहानी लिखी तो, उस वक्त सलीम जावेद जब कोई कहानी लिखते थे तो फिल्म में कौन सा किरदार कौन निभाएगा यह भी बहुत हद तक खुद ही डिसाइड करते थे|

उनका फैसला प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स को मानना पड़ता था क्योंकि वह हमेशा actors को किरदार में उतारते हुए कहानी लिखा करते थे| जिसकी वजह से उनकी कहानी में ज्यादातर किरदार  ऐसे लगते थे जैसे यह इसी किरदार के लिए कहानी लिखी गई हो|

film ”मैं आजाद हूं” कहानी जब कंपलीट हुई तो उसके बाद सलीम जावेद प्रोड्यूसर के पास पहुंचे कहानी को सुनने के लिए, तो उस वक्त जावेद अख्तर ने प्रोड्यूसर के सामने शबाना आज़मी का नाम सजेस्ट किया अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम करने के लिए|

सलीम खान को जावेद अख्तर का यह सुझाव पसंद नहीं आया कि अमिताभ बच्चन के सामने शबाना आज़मी उस किरदार को निभाएं क्योंकि सलीम खान का मानना था कि शबाना आज़मी की छवि एक आर्ट हीरोइन की बन चुकी थी| इसलिए सलीम खान चाहते थे कि अमिताभ बच्चन के अपोजिट शबाना आजमी को ना लिया जाए|

शबाना आज़मी की जगह पर सलीम खान चाहते थे कि अमिताभ बच्चन के अपोजिट उस फिल्म में या तो परवीन बॉबी हो या फिर जीनत अमान हो क्योंकि दोनों की छवि कमर्शियल हीरोइन की थी| दोनों की तू तू मैं मैं की वजह से प्रोड्यूसर ने आइडिया ड्रॉप कर दिया film मैं आजाद हूं को बनाने का और कहानी ऐसी ही पड़ी रही javed akhtar के पास|

अब बारी थी जावेद अख्तर के पलटवार करने की

जब सलीम जावेद ने फिल्म ईमान धर्म लिखी तो उस film के लिए सलीम खान ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट Helen का नाम सजेस्ट किया क्योंकि उस वक्त सलीम खान और हेलन का अफेयर शुरू हो चुका था|

अब जावेद अख्तर ने Helen के नाम पर ऑब्जेक्शन लिया जिस तरह से सलीम खान ने शबाना आजमी के नाम को रिजेक्ट किया था ”मैं आजाद हूं” मैं इस तरह से जावेद अख्तर ने Helen का नाम रिजेक्ट कर दिया ईमान धर्म के लिए|

जावेद अख्तर के ऑब्जेक्शन के बावजूद salim khan ने प्रोड्यूसर को तैयार कर लिया फिल्म में हेलन को लेने के लिए,यह तर्क देते हुए की इस फिल्म में हीरोइन जल्दी मर जाती है जिससे फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि main लीड में कौन हीरोइन है|

हेलन के बहुत कम सीन थे ईमान धर्म में| अब यह बात जावेद अख्तर को कांटे की तरह चुभ गई लेकिन सलीम खान की जिद के सामने उनकी एक न चाली|धीरे-धीरे सलीम जावेद के बीच दूरियां बढ़ती गई और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए|

ऐसे में जावेद अख्तर एक बार फिर पुरानी स्क्रिप्ट में आजाद हूं को जिंदा करने चल दिए और उन्होंने वह स्क्रिप्ट Tinu Anand को सुनाइ और tinu anand ने मैं आजाद हूं बनाई और इस बार जावेद अख्तर ने Tinu Anand को शबाना आज़मी को फिल्म में लेने के लिए राजी कर लिया वह भी अमिताभ बच्चन के सामने|

फिल्म जानकार बताते हैं कि सलीम जावेद की eo gएक दूसरे से clash करने लगी थी और इस तरह से एक युग का अंत हुआ था|