Yogi Adityanath को डाल दिया धर्म संकट में
Yogi Adityanath को डाल दिया धर्म संकट में रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली लड़की ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इल्तिजा की है कि उसको न्याय दिलाए
खुद को रवि किशन की बेटी कहती है shinova और उसने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना कर रही है कि वह उसके साथ साफ करें /उसको इंसाफ दिलाए, उसको उसका हक दिलाने में मदद करें/
काफी धर्म संकट वाली बात हो गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए क्योंकि एक तरफ वह हमेशा कहते हैं कि उनके राज्य में महिला सुरक्षित हैं/ महिलाओं को उनका हक दिया जाता है और इसके लिए वह किसी भी हद तक जाते हैं/
अब ऐसे में उनके सांसद रवि किशन जिनका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोग लोकसभा इलेक्शन लड़ने का टिकट मिला हुआ है उन्हीं के ऊपर एक बड़ा खुलासा होता है/ जिसमें एक महिला अपर्णा प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और उसके साथ एक लड़की भी बैठी है जिसका नाम shinova है और वह कहती है कि यह रवि किशन की बेटी है और उसका कहना है कि रवि किशन अपनी इस बेटी को अपना नहीं रहे हैं पब्लिक के सामने/
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के court में ball डाल दी है shinova ने
अभी तक तो मीडिया का सहारा ले रही थी shinova अपनी मां के साथ कि उनका उनका हक मिल जाए/ रवि किशन उनको अपना लें दुनिया के सामने मान लें कि वह उनकी बेटी है लेकिन मीडिया में आने के बाद भी बहुत ज्यादा हलचल नहीं हुई/
कोई प्रतिक्रिया नहीं आई रवि किशन की तरफ से और ना ही बहुत ज्यादा चर्चा हुई मीडिया में रवि किशन के नाम को लेकर की उनके ऊपर जो अपर्णा नाम की महिला ने दावत ठोका है कि वह उनकी पत्नी है और उनसे एक बेटी भी है जिसका नाम shinova है /
बायोलॉजिकल यह बेटी रवि किशन की है सब कुछ ठंडे बस्ते में जब दिखने लगा तो shinova ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दरवाजा खटखटाया है/ वीडियो बनाकर उसने योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है/ कि अब योगी आदित्यनाथ इस मामले में दखलअंदाजी करें और उनका हक दिलाए/
लोक सभा इलेक्शन सर पर खड़े हैं ऐसे में रवि किशन जो की इलेक्शन लड़ रहे हैं उनके बारे में या उनके खिलाफ कोई बात करना यकीनन वोटरों का मूड बदल सकता है/
ऐसे में बड़ा धर्म संकट आ गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने क्योंकि यकीन shinova ने जो वीडियो बनाया है वह मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंच गया होगा लेकिन ऐसे मौके पर वह भला कोई स्टेप कैसे उठा सकते हैं क्योंकि यह मामला सिर्फ जबानी नहीं है /
इसमें अभी आगे भी बहुत सारी गिठाए हैं जिनका खुलना बहुत जरूरी है/ और तभी उन दावों का सच सामने आएगा जो अपर्णा नाम की महिला रवि किशन पर दावे कर रही हैं और उनकी बेटी shinova भी जो दावे कर रही है की रवि किशन उनके पिता है/ जब मामला बहुत तूल पकड़ेगा तो फिर यकीनन फैसला मेडिकल ग्राउंड पर ही होगा /