Skip to content

यूज़वेंद्र चहल की जान उस दिन चली गई थी

यूज़वेंद्र चहल की जान उस दिन चली गई थी .नशे में धुत खिलाड़ी ने किया था कुछ ऐसा.

यूज़वेंद्र चहल की जान उस दिन चली गई थी किया बड़ा खुलासा.. बताया कैसे नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उनकी जान को खतरे में डाल दिया था.

इंडियन स्टार क्रिकेटर यूज़वेंद्र चहल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सन 2013 में जब वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे और बेंगलुरु में मैच था. मैच के बाद यूज़वेंद्र बताते हैं कि पार्टी थी और उस पार्टी में सभी लोग एंजॉय कर रहे थे.. बिना किसी का नाम लिए वह बताते हैं कि एक खिलाड़ी नशे में पूरी तरह डूबा हुआ था, उसने बहुत शराब पी रखी थी और वह लगातार यजुवेंद्र को घूरे जा रहा था.

यूज़वेंद्र कुछ समझ नहीं सके  कि आखिर वो खिलाड़ी उन्हें क्यों घूर रहा है. बाद में उस खिलाड़ी ने यूज़वेंद्र को अलग बुलाया और उन्हें 15 मंजिल की बालकनी से नीचे लटका दिया..यूज़वेंद्र को अपनी आंखों के सामने अपनी दुनिया खत्म होते नजर आ रही थी.. आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा था. उनको पता था कि अगर यहां से छूटे तो बचना मुमकिन नहीं होगा.. यूज़वेंद्र कहते हैं कि अच्छा तो यह हुआ कि उस खिलाड़ी की गर्दन को उन्होंने पकड़ रखा था जिसकी वजह से वह नीचे गिरने से बच गए.

पार्टी में मौजूद दूसरे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो भाग कर यजुवेंद्र की जान बचाई.. इस बात का खुलासा आज तक  यूज़वेंद्र ने ने नहीं किया था और आज भी उस क्रिकेटर का का नाम नहीं बताया.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरस ने भी किया था भद्दा मजाक.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  एंड्रयू सायमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने भी युजवेंद्र चहल के साथ एक शर्मनाक हरकत की थी.. युजवेंद्र बताते हैं कि बात 2011 की है जब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पार्टी चल रही थी और उस पार्टी में एंड्रयू सायमंड्स और फ्रैंकलिन में ने ”फ्रूट जूस” पी रखा था फ्रूट जूस पर युजवेंद्र ने ज्यादा इंसिस्ट किया है और फ्रूट जूस पीने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने यूज़वेंद्र चहल के साथ कुछ ऐसा किया जो काफी शर्मनाक था.. दोनों ने यूज़वेंद्र के हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दिया और उनसे कह दिया कि अब खुद ही अपने हाथ पैर खोलो और इसके बाद वह लोग अपनी मस्ती में फिर डूब गए.

यूज़वेंद्र रात भर जद्दोजहद करते रहे अपने हाथ पैर खोलने की.. बोल नहीं सकते थे, आवाज नहीं लगा सकते थे क्योंकि मुंह पर टेप लगा था. ऐसे में सुबह जब रूम क्लीनर रूम में पहुंचा तो उसने युजवेंद्र की हालत देखकर उनकी मदद की. उनके हाथ पैर खोलें ..इस किस्से से भी यजुवेंद्र काफी आहत हुए थे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस बात के लिए उनसे कभी माफी नहीं मांगी और ना ही कोई खेद प्रकट किया.

एंड्रयू और यूज़वेंद्र आज भी अच्छे दोस्त हैं. आज भी दोनों एक दूसरे के टच में रहते हैं और जब भी australia जाना होता है तो यूज़वेंद्र बताते हैं कि एंड्रयू काफीअच्छी मेजबानी करते हैं उनकी और उनकी पत्नी इंटरनेट पर देख कर उनके लिए खास डिशेस तैयार करती हैं.

फिलहाल यूज़वेंद्र राजस्थान के लिए खेल रहे हैं और उनके खेल के साथ साथ उनके यह बयान उनको और भी सुर्खियों में ले आया हैं.