Skip to content

Zeenat Aman का 40 साल पुराना दर्द एक बार फिर छलका

Zeenat Aman का 40 साल पुराना दर्द एक बार फिर छलका फिर परेशान किया

Zeenat Aman का 40 साल पुराना दर्द एक बार फिर छलका फिर परेशान किया इस दर्द ने जिसका एक बार फिर इलाज किया जीनत अमान ने/ पिछले दिनों जीनत अमान ने अपनी आंखों की सर्जरी कराई वही आंखें जिनको तकरीबन 40 साल पहले चोट लगी थी और वह चोट किसी एक्सीडेंट में नहीं बल्कि डोमेस्टिक वायलेंस में लगी थी /

बताया जाता है कि उस वक्त के मशहूर कलाकार जिनके साथ जीनत अमान की शादी हुई थी और वह अपने गुस्से के लिए बड़े मशहूर थे और उन्होंने इसी के चलते यह भी नहीं देखा कि वह अपना गुस्सा किस पर उतर रहे हैं/

जिस पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं वह उनकी अपनी पत्नी है /एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी है लेकिन डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुई थी Zeenat Aman और इसी के चलते उनकी आंखों पर चोट लगी थी और उनकी वह खूबसूरत आंखें जिससे वह हजार कहानी कह दिया करती थी खुद एक कहानी बन कर रह गई /

सिमी ग्रेवाल ने अपने इंटरव्यू में जीनत अमान से पूछा था इस तरह के हादसों को किस तरह से डील करती हैं तो उन्होंने जवाब दिया था कि जो हुआ उसको भूल जाए और कोशिश करें जो हुआ यह दोबारा न होने पाए/

आंखों पर चोट लगने के बाद जीनत अमान की आंखें खराब हो गई थी/ इतनी खराब की बिना चश्मे के दुनिया के सामने नहीं आ सकती थी और उसके बाद से जीनत अमान ने अपनी उन खूबसूरत आंखों को खूबसूरत चश्मो के पीछे छुपाना शुरू कर दिया /

ऐश्वर्या राय को भी इस दर्द से गुजरना पड़ा था

सभी जानते हैं ऐश्वर्या राय और A lister star के बीच गहरा अफेयर हुआ करता था और दोनों ही अपने रिलेशन में काफी सीरियस थे लेकिन वह ए लिस्टर स्टार भी उस वक्त बेहद गुस्सेल हुआ करता था और एक दिन पब्लिकली उसने भी ऐश्वर्या राय को अपशब्द कहे थे और सबके सामने  मारा भी था/

इसके बाद ऐश्वर्या राय ने भी तय कर लिया था कि वह इस पीड़ा को अब नहीं सहेंगी और उसी के बाद से उन्होंने उस ए लिस्टर स्टार से अपना नाता तोड़ लिया था/ उसे ए लिस्टर स्टार ने काफी माफी मांगने की कोशिश की थी लेकिन फिर ऐश्वर्या राय ने मुड़कर नहीं देखा/