A R Rahman divorce what’s the real reason behind it |हर कोई शॉक्ड रह गया जब उसने सुना की म्यूजिक माएस्ट्रो ए आर रहमान ने डाइवोर्स ले लिया है अपनी पत्नी से| 29 साल का रिश्ता ए आर रहमान ने एक झटके में खत्म कर दिया|
खास बात यह थी कि इतने सालों में यानी की 29 साल में कभी भी किसी भी सिचुएशन में ऐसा नहीं लगा कि music maestro A R Rahman और उनकी पत्नी Saira banu के बीच कोई मनमुटाव है| फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की आर रहमान ने अपनी बसी बसाई गृहस्ती को आग लगा दी|
हर कोई असली वजह जानना चाहता है जिसकी वजह से ए आर रहमान अपनी पत्नी saira banu से अलग हो गए| वह भी 29 साल के बाद |यह कोई आसान बात नहीं है की कोई रिश्ता 29 साल चले उसके बाद खत्म हो जाए|
ए आर रहमान की तीन बेटियां भी हैं Khatija,Raheema और Ameen| वह भी म्यूजिक में काफी इंटरेस्ट रखती हैं| सूत्रों के मुताबिक ए आर रहमान के घर का माहौल काफी इस्लामीक है| घर में हर कोई नमाजी परहेजगर है| खुद ए आर रहमान भी पांच वक्त के नमाजी हैं और जब वह काम कर रहे होते हैं तो स्टूडियो में ही नमाज के वक्त अपनी नमाज पूरी कर लेते हैं|
किसके लिए ए आर रहमान ने डायवोर्स ली ”A R Rahman divorce what’s the real reason behind it”
बहुत सारे कयास लगाया जा रहे हैं आर रहमान की डाइवोर्स के लेकिन सूत्रों के मुताबिक डाइवोर्स की वजह इनके आपस का क्लेश नहीं है बल्कि कोई और है|
सूत्रों के मुताबिक A R Rahman की जिंदगी में कोई और आ चुका है |कोई है जो म्यूजिक इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती है| जिसके बारे में सूत्र इशारा कर रहे हैं उसके मुताबिक A R Rahman की जिंदगी में किसी Music industry से जुड़ी बड़ी हस्ती ने दस्तक दी है और उसी से आने वाले समय में ए आर रहमान शादी भी करेंगे|
सूत्रों के मुताबिक ए आर रहमान ने अपने घर में अपनी पत्नी से सब बातें पहले ही क्लियर कर ली हैं और बताया यहां तक गया है कि a r rahman ने पहले अपनी पत्नी के सामने यह ऑफर रखा था कि वह उनको Divorce दिए बिना दूसरी शादी कर ले| जिस पर उनकी पत्नी तैयार नहीं हुई थी और उसी के चलते ए आर रहमान और उनकी पत्नी ने म्यूचुअल डाइवोर्स ले ली|
अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर वह कौन लेडी है जिसने A R Rahman की जिंदगी में दस्तक दी है| अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही वह भी सामने आ जाएगा जो इस वक्त छुपा हुआ है|
For more news please CLICK