सलमान खान को अभिषेक बच्चन ने रिप्लेस किया अभिषेक ने मारी बाजी सलमान को दिखाया बाहर का रास्ता
सलमान खान को अभिषेक बच्चन ने रिप्लेस किया अभिषेक ने मारी बाजी सलमान को दिखाया बाहर का रास्ता अभिषेक के सामने नहीं चल पाइ सलमान की|
बात है आइफा अवॉर्ड्स की जिसको सलमान खान कई बार हो होस्ट कर चुके हैं और 2022 में भी अबू धाबी Yas Islandड में हुए आइफा अवॉर्ड्स को सलमान खान ने ही होस्ट किया था लेकिन इस बार सलमान खान जो की 10 -11 feb 2023 में होगा उसको होस्ट नहीं करेंगे बल्कि उनको अभिषेक बच्चन ने रिप्लेस कर दिया है|
2023 फरवरी महीने में एक बार फिर आइफा अवॉर्ड अबू धाबी के यास आईलैंड में आयोजित किया जाएगा जहां पर host करने के लिए इस बार सलमान खान को नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन को दावत दी गई है| इस बार 2023 में होने वाले आइफा अवॉर्ड्स को abhishek bachchan होस्ट करेंगे और उनका साथ देंगे फरहान अख्तर और मनीष पाल| जबकि पिछले आइफा अवॉर्ड्स को सलमान खान ने होस्ट किया था और उनका साथ दिया था रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने यानी कि मनीष पॉल इस बार भी साथ देते नजर आएंगे|
सलमान ने आखिर किस वजह से IIFA को host करने से मना कर दिया
इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है क्योंकि जबसे अमिताभ बच्चन IIFA के ब्रांड एंबेसडर के रूप से हटे हैं उसके बाद से सलमान खान IIFA का एक बड़ा चेहरा बनकर सामने आए थे लेकिन इस बार सलमान खान IIFA में नजर नहीं आएंगे कोई जिम्मेदारी उठाते हुए| ऐसा हो सकता है कि उनका कोई परफॉर्मेंस नजर आ जाए IIFA के स्टेज पर|
बच्चन परिवार हमेशा से ही IIFA की जान रहा है अमिताभ बच्चन ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में IIFA को विदेशों मैं ख्याति दिलाई| अमिताभ बच्चन के नाम पर ही IIFA अवार्ड की शान बढ़ जाती थी लेकिन जब से अमिताभ बच्चन ने IIFA से अपने कदम पीछे खींचे तभी से IIFA का ग्राफ काफी नीचे आ गया था लेकिन बाद में सलमान खान ने IIFA को अपने कंधों पर उठाया |कई बार सलमान ने IIFA को होस्ट किया और काफी सक्सेसफुल तरीके से host बनकर सामने आए सलमान|
Salman के होस्ट बनने पर बच्चन परिवार कभी भी आगे नहीं आया
Salman के होस्ट बनने पर बच्चन परिवार कभी भी आगे नहीं आया क्योंकि सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते को नजर में रखते हुए कभी भी एक दूसरे के सामने पढ़ना नहीं चाहते थे| खासतौर से ऐश्वर्या और सलमान| 2022 के आइफा अवॉर्ड्स में जोकि अबू धाबी के यास आइलैंड में हुआ था जहां पर सलमान खान ने पूरे शो को होस्ट किया था और फिनाले में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी थे अभिषेक बच्चन और सलमान खान तो आपस में काफी गर्मजोशी के साथ मिले लेकिन जब तक सलमान स्टेज पर रहे तब तक ऐश्वर्या राय ने हॉल में एंट्री नहीं ली थी वह नहीं चाहती थी कि उनका और सलमान का आमना सामना हो|
इस बात का एहतराम सलमान खान ने भी किया उन्होंने भी एक वक्त तक शो को होस्ट किया और जब ऐश्वर्या के आने का टाइम हुआ तो वह aishwarya rai bachchan के आने से पहले ही स्टेज से चले गए जिससे ऐश्वर्या आराम से show को इंजॉय कर सके|
dapoxetine 30mg price in india priligy prescription uk https://dapoxetinedon.com
Comments are closed.