Allu Arjun House pelted with tomatoes |Pushpa 2 से जोरदार सुर्खियां बटोरने वाले अल्लू अर्जुन के घर पर जमकर प्रोटेस्ट किया गया |जहां पर प्रोटेस्ट करने वालों ने उनके घर पर टमाटर फेके और जमकर नारेबाजी की| यही नहीं बल्कि उनके घर के फ्लावर पॉट्स वगैरह को भी डैमेज किया|
प्रोटेस्ट करने वाले नारे लगा रहे थे कि उन्हें Revathy के लिए और उनकी फैमिली के लिए जस्टिस चाहिए| खबर यह भी आ रही थी कि कुछ लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थर भी फेक हैं लेकिन पत्थर फेंकने वाली खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन टमाटर जरूर फेके गए हैं उनके घर पर|
रोज-रोज अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं| जबसे पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रेवती नामक लेडी का भगदड़ के दौरान निधन हो गया और उसका बेटा अस्पताल में गंभीर अवस्था में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है|
अल्लू अर्जुन की काफी आलोचना हो रही है क्योंकि जिस वक्त यह भगदड़ मची उस वक्त अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर ही थे और वह उनके वहां पहुंचने की वजह से ही भीड़ बेकाबू हुई थी| इस बात का अल्लू अर्जुन ने काफी खंडन भी किया था उन्होंने अपनी वहां मौजूदगी को पहले तो नकारा था लेकिन जब वीडियो सामने आने लगे तो उन्होंने अपना बयान बदला|
”Allu Arjun House pelted with tomatoes” तेलंगाना असेंबली में मुद्दा गर्ममाया है
Telangana Chief Minister Revanth Reddy ने Telangana assembly में Allu Arjun के मुद्दे को उठाया और जिस तरह से बात सामने आई की अल्लू अर्जुन को जब पता चला कि भगदड़ मच गई है |एक कैजुअल्टी हो गई है, उसके बाद भी अल्लू अर्जुन वही टिके रहे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट रही और उनके शब्दों ने आग में घी का काम किया है|
अल्लू अर्जुन ने भगदड़ मचने के बाद जब यह कहा कि ”Now the movie will be a hit” उनके इस बयान ने साउथ में जनता के गुस्से को हवा दे दी है| यह बात असेंबली में उठाई गई की कैसे कोई इतना हार्टलेस हो सकता है|
Allu Arjun ने अपने बयान में कहा था कि वह उन्होंने कोई रोड शो नहीं किया लेकिन उनका यह बयान गलत साबित हो रहा है क्योंकि जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें Allu Arjun Car Rooftop पर नजर आ रहे हैं और मौजूदा पब्लिक को हाथ हिला रहे हैं|
जिस वक्त अल्लू अर्जुन Sandhya Theatre पहुंचे थे उस वक्त रेवती जिंदा थी लेकिन अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने के बाद जो भगदड़ मची उसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई|
एक और क्लेम किया अल्लू अर्जुन ने की पुलिस उनके पास नहीं पहुंची थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में अल्लू अर्जुन के पास पहुंची और उनको बाहर लेकर आई| अल्लू अर्जुन थिएटर में 2 घंटे तक मौजूद थे और थिएटर के अंदर भी Choes मचा हुआ था|
अब जिस तरह से अल्लू अर्जुन का मामला तूल पकड़ रहा है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि अल्लू अर्जुन की आने वाले दिनों में बड़ी मुश्किल है खड़ी होने वाली हैं|
For more news please CLICK