Skip to content

Annu Kapoor ने अमिताभ बच्चन पर उठाए सवाल

Annu Kapoor ने अमिताभ बच्चन पर उठाए सवाल, स्टार ऑफ़ द मिलेनियम का खीताब अमिताभ बच्चन को दिया गया है/ उनके हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए उनको सदी का महानायक कहा गया है, जहां हर कोई अमिताभ बच्चन को कंप्लीट मैंन समझता है, वहीं पर  एक्टर अन्नू कपूर को अमिताभ बच्चन के अंदर खामियां नजर आती है/

हाल ही में अन्नू कपूर की फिल्म हमारे 12 रिलीज हुई है जिसमें रिलीज से पहले काफी हंगामा मचा था /फिल्म की रिलीज पर रोक भी लगी थी ,अन्नू कपूर और दूसरा एक्टर्स को जान से मारने की धमकियां भी आ रही थी क्योंकि एक वर्ग का कहना था कि यह फिल्म मुस्लिम समाज के खिलाफ बनाई गई है और यह प्रोपेगेंडा फिल्म है/

अन्नू कपूर की फिल्म को बहुत सुर्खियां तो मिली रिलीज से पहले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस गई फिल्म/ 4 दिन की चांदनी थी फिर आंधी रात, वही हाल अन्नू कपूर की फिल्म हमारे 12 के साथ हुआ है/ रिलीज से पहले तो बड़ा हंगामा था लेकिन रिलीज के बाद बद से बदतर हाल देखा गया फिल्म का/

अमिताभ बच्चन की उर्दू में कमियां नजर आती है Annu Kapoor को

फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि लैंग्वेज के मामले में अमिताभ बच्चन को बड़ा कमांड है, फिर चाहे वह इंग्लिश हो हिंदी हो या फिर उर्दू के अल्फाजों को बोलने का तरीका हो, अमिताभ बच्चन हर जबान में माहिर है/

वहीं दूसरी तरफ अन्नू कपूर को अमिताभ बच्चन की उर्दू में बहुत कमियां नजर आती हैं उनका मानना है कि अमिताभ बच्चन उर्दू के अल्फाजों को ढंग से बोल नहीं पाते हैं/ उनका एक्सेंट कतई अच्छा नहीं है उर्दू के मामले में/

अन्नू कपूर का मानना है कि अमिताभ बच्चन की उर्दू साफ नहीं है/ उर्दू का डिक्शन क्लियर नहीं है, ऐसा मानना है अन्नू कपूर का वह यह भी कहते हैं कि जो भी उर्दू अमिताभ बच्चन ने सीखी है वह सब जावेद अख्तर की देन है/ जावेद अख्तर ने हीं उनकी उर्दू सही कराई है/

उर्दू के मामले में अनु कपूर का कोई जवाब नहीं है क्योंकि उनकी उर्दू  का एक्सेंट बहुत साफ है और यह सब इसलिए है कि उनके माता-पिता उर्दू के बड़े ज्ञानी थे उनकी मां उर्दू की टीचर थी/

बेसिकली अन्नू कपूर की मां बंगाली ब्राह्मण थी और शादी के बाद अन्नू कपूर के पिता ने उनको सपोर्ट किया उर्दू सीखने के लिए और उन्होंने ऐसी उर्दू सीखी की उन्हें उर्दू की टीचर का जॉब मिल गया बहुत अच्छी शायरी करती थी अन्नू कपूर की मां/

फिल्म हमारे बारे में हमारे 12 में अन्नू कपूर ने दो कव्वालियां तो खुद लिखी हैं और उनका  म्यूजिक भी है और उसमें आवाज भी उन्होंने दी है/ इसके अलावा फिल्म के अंदर अन्नू कपूर एक जगह पर एक कव्वाली का रियाज कर रहे होते हैं और उस कव्वाली के जितने भी शेर हैं वह सब अनु कपूर की मां ने लिखे थे अपने वक्त में, जिनको अन्नू कपूर ने अपनी फिल्म में उतारा है/

1 thought on “Annu Kapoor ने अमिताभ बच्चन पर उठाए सवाल”

Comments are closed.