Club Trilogy Sonu Sood ने लांच किया,देश की धड़कन कहे जाते हैं सोनू सूद खासतौर से लॉकडाउन में जिस तरह से SONU SOOD ने गरीबों की मदद की थी उनका घर पहुंचने मैं ,उसके बाद से सोनू सूद को देश का हीरो लोग कहने लगे /
सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके में एक क्लब हाउस inaugurate किया/ खासतौर से वक्त निकाल कर वह इस शानदार क्लब हाउस को inaugurate करने पहुंचे थे/
30,000 स्क्वायर फीट में बना है Club Trilogy,Ekta Tripolis Goregaon West में बना है Club Trilogy/ Club Trilogy में बहुत सारी खासियत है जिसको देखकर सोनू सूद भी आश्चर्यचकित रह गए/
Club Trilogy के इनॉगरेशन के मौके पर सोनू सूद के साथ-साथ मशहूर आर्किटेक्ट Reza Kabul भी मौजूद थे और साथ ही साथ Vivek Mohanani MD और CEO है एकता वर्ल्ड के वह भी इस इनॉगरेशन में चार चांद लगा रहे थे/
”Club Trilogy Sonu Sood ने लांच किया” सोनू सूद क्लब हाउस में जिम के अंदर पहुंचे
फिटनेस का मामला जब आता है तो सोनू सूद की फिटनेस का भी कोई जवाब नहीं है/ बेहतरीन फिट बॉडी के मालिक है सोनू सूद /आज भी सोनू सूद सुबह 5:00 बजे जिम पहुंच जाते हैं और अपना दिन जिम से ही शुरू करते हैं/ इसी वजह से सोनू सूद की फिटनेस आज भी बरकरार है/
Club Trilogy में जब सोनू सूद पहुंचे तो वहां की फैसेलिटीज को देखकर काफी ज्यादा खुश हुए, खासतौर से जब वह जिम के एरिया में पहुंचे जो कि उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह है/यहां पर उन्होंने हल्का-फुल्का जिम भी किया/
Club Trilogy में सारी लग्जरीज मौजूद हैं, यहां पर जो भी आए उसे कहीं भी जाने की जरूरत ना पड़े इसलिए हर लग्जरी का इंतजाम रखा गया है/ फिर चाहे वह जिम हो, स्विमिंग पूल हो जुंबा भी यहां पर मौजूद है/ बिजनेस सेंटर के साथ-साथ Club Trilogy में कैफेटेरिया की भी फैसिलिटी मौजूद है/
कहना गलत नहीं होगा कि Club Trilogy की छत के नीचे आपको हर वह लग्जरी मिलेगी जो आप के जहन में आए/
mEaYCPHTB
nOpsbUBLzKrc
Comments are closed.