Skip to content

आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा साजिश की शिकार

आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा साजिश की शिकार सोशल मीडिया पर बॉयकॉट आमिर खान बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है

आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा साजिश की शिकार सोशल मीडिया पर बॉयकॉट आमिर खान बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है| आखिरक्यों aamir khanकी फिल्म को ना देखने की मुहिम छेड़ रखी है सोशल मीडिया पर| कौन है और क्यों आमिर के कि फिल्म  लाल सिंह चड्ढा के पीछे लोग पड़े हैं|aamir khan की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हो रही है

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है

सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियोस दोनों तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें aamir khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकाट करने की जबर्दस्त अपील की जा रही है |बिना फिल्म को देखें सिर्फ आमिर खान के नाम पर उनकी फिल्म को बायकाट करने की बात कही जा रही है और तर्क दिया जा रहा है  कि वह देश विरोधी है|

बहुत सारे वीडियोस में देखा गया है कि जानबूझकर आम जनता  से यह पूछा जा रहा है कि क्या आप आमिर खान की फिल्म देखेंगे| जिस पर लोगों का  भड़कता हुआ रिएक्शन सामने आ रहा है कि वह लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट करेंगे| बेसिकली वह लाल सिंह चड्ढा का नहीं बल्कि आमिर खान का बायकाट करने की बात कर रहे हैं|

जबकि आज तक कभी भी किसी भी फिल्म के लिए पहले से इस तरह के वीडियोस सामने नहीं आए हैं जहां पर पब्लिक रिएक्शन लिया जाए और जिस तरह से सवाल किए जा रहे हैं उस वीडियो में साफ-पता चल रहा है कि यह वीडियोस आमिर खान के खिलाफ जानबूझकर बनाए गए हैं|

एक वीडियो में तो एक शख्स अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर aamir khan के खिलाफ नफरत उगल रहा था उसको यह भी नहीं समझ आ रहा था कि उसकी गोद में छोटा सा बच्चा भी है जिसकी उसे आगे परवरिश करनी है|

पहले भी कई फिल्मों का विरोध हो चुका है

आमिर खान की पहली भी कई फिल्मों का जमकर विरोध हुआ है जिसमें दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार ,पीके जैसी फिल्में शामिल हैं| जब वह बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो उन्होंने इतिहास रचा| नफरत करने वाले किनारे बैठे रहे और सिनेमा प्रेमी आमिर खान की फिल्म को  देखने सिनेमाघरों तक पहुंच गए|

फिल्म फना का भी काफी विरोध हुआ था और उसे गुजरात में रिलीज नहीं करने दिया गया था जिसकी वजह से film को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था क्योंकि गुजरात एक बड़ी टेरिटरी के तौर पर गिनी जाती है फिल्म इंडस्ट्री में|

लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसके लिए aamir khan काफी मेहनत कर रहे हैं| हर एक से मिल रहे हैं| हर एक को लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और आमिर की खास बात है कि आमिर उन्हीं फिल्मों के प्रमोशन में मेहनत करते हैं जो वाकई बहुत अच्छी बनी होती है वरना तो आमिर अपने कदम पीछे खींच लेते हैं film को प्रमोट करने से| जैसे कि उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के टाइम पर किया था क्योंकि उन्हें पता था यह फिल्म अच्छी नहीं बनी है और बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाएगी|

आमिर के खिलाफ और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ नफरत फैलाने वाले चंद लोग ही हैं जबकि वहीं दूसरी तरफ आमिर खान और उनकी एक्टिंग से प्यार करने वालों की हिंदुस्तान में कोई कमी नहीं है|

3 thoughts on “आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा साजिश की शिकार”

Comments are closed.