Skip to content

जॉनी लीवर नहीं भूले उस इंसान को

जॉनी लीवर नहीं भूले उस इंसान को जिसने उन्हें फाइव स्टार होटल में चुपके से ट्रीट दी थी

जॉनी लीवर नहीं भूले उस इंसान को जिसने उन्हें फाइव स्टार होटल में चुपके से ट्रीट दी थी जब उनका कड़की का टाइम चल रहा था|

हर इंसान की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं और यह उतार अगर फाइनेंशली होते हैं तो इंसान को तोड़ कर रख देते हैं फिर चाहे वह आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी|

अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले johny lever जिन्होंने अपना बचपना बेहद गरीबी में बिताया था उन्होंने एक बार फिर तंगी का दौर देखा था जब उनके पास काम आना बंद हो गया था लेकिन यह तंगी का दौर और भी खतरनाक था क्योंकि उनके बच्चे पढ़ रहे थे महंगे स्कूलों में और बच्चों की फीस से लेकर उनके  खर्चे कहीं से भी कम नहीं हो सकते थे ऐसे में अपने स्टैंडर्ड को मेंटेन रखना भी उनके लिए काफी भारी पड़ रहा था|

फाइव स्टार होटल में बच्चों ने जिद की खाना खाने की

किसी भी 5 स्टार होटल में खाना खाना जॉनी लीवर के लिए कोई बड़ी बात नहीं है और ना ही उनके परिवार के लिए लेकिन जॉनी लीवर को वह वक्त भी याद है जब उनके पास काम ना के बराबर था |कहीं से भी काम नहीं आ रहा था |ऐसे में खर्चों को मेंटेन करना |स्टैंडर्ड मेंटेन करना बहुत भारी पड़ रहा था |उसी दौरान बच्चों ने उसे ज़िद की फाइव स्टार होटल में खाना खाने की बच्चों की ज़िद के आगे भला मां बाप की कहां चलती है जॉनी लीवर के साथ भी ऐसे ही था| ना चाहते हुए भी वह अपने बच्चों को लेकर उन्हें खाना खिलाने एक फाइव स्टार होटल में पहुंच गए|

जॉनी लीवर का ध्यान मैन्यू कार्ड पर नहीं बल्कि उनके आगे लिखे हुए रेट पर था|वह डिशेस नहीं देख रहे थे बल्कि रेट कार्ड पर नजर रखे थे कि कम से कम में कौन सी डिश आ सकती है लेकिन फाइव स्टार होटल में हर डिश काफी महंगी होती है उस लिहाज से उन्होंने मन बना लिया था कि कम से कम 8 से ₹10,000 का बिल आएगा|

बच्चों की ख्वाहिश के अनुसार ही उन्होंने खाना मंगाया बच्चे तो काफी मगन हो गए खाना खाने में लेकिन JOHNY LEVER  उनकी वाइफ दोनों ही बिल के बारे में सोच रहे थे क्योंकि उनका मानना है की कड़की के टाइम पर 8- ₹10000 निकालना आसान नहीं होता वह भी सिर्फ खाने पर|

जॉनी लीवर याद करते हैं उस वक्त को और उन्हें वह शख्स भी याद आता है

जो वहीं पर बैठा हुआ था और बिना उनसे मिले ही चला गया था लेकिन जाते-जाते उन पर बहुत बड़ा एहसान कर गया था|

खाना खत्म करने के बाद johny lever ने वेटर से  बिल मांगा पेमेंट करने के लिए तो वेटर ने उनसे सॉरी कहते हुए कहा कि आपका बिल ऑलरेडी pay हो चुका है|

काफी चौंकाने वाली बात थी जॉनी लीवर के लिए उन्होंने बिल पे नहीं किया तो फिर किसने उनका बिल अदा किया |वेटर में ने बताया कि सामने एक शख्स बैठा था उसने आपका बिल अदा किया और यह भी कहा कि उनकी आईडेंटिटी आप को ना बताएं बस इतना ही बता दें कि वह आपके बहुत बड़े फैन है |

ऐसे कड़की  में अगर कोई फैन इस तरह का तोहफा दे तो भला उसको कैसे भुला जा सकता है| जॉनी लीवर ने उस शख्स को तो नहीं देखा था लेकिन कई जगह उन्होंने उस अनजान fan के बारे में पब्लिक के सामने जिक्र किया और तहे दिल से उसका शुक्रिया अदा किया| आज भी उन दिनों को और उस fan को याद करके जॉनी लीवर की आंखों में आंसू आ जाते हैं और जबान लड़खड़ाने लगती है|

1 thought on “जॉनी लीवर नहीं भूले उस इंसान को”

Comments are closed.