Skip to content

Navjot Singh Sidhu Cancer cure claim डॉक्टर ने उठाए सवाल

Navjot Singh Sidhu Cancer

Navjot Singh Sidhu Cancer cure claim डॉक्टर ने उठाए सवाल| सभी जानते हैं कि जिस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था और उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे |जेल में ही Navjot Singh Sidhu

को पता चला कि उनकी वाइफ को Breast cancer हुआ है और वह भी 4th स्टेज का|

सिद्धू की वाइफ ने फोर्थ स्टेज के कैंसर को मात दे दी, जो की असंभव से संभव वाली बात लगती है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ अब कैंसर मुक्त हो चुकी है|

मीडिया में आकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी वाइफ के fourth stage cancer के बारे में बताया, कि किस तरह से उन्होंने अपनी वाइफ का इलाज किया वह भी घरेलू इलाज किया|

इस वक्त पूरी दुनिया में नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है| जहां पर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी वाइफ के ब्रेस्ट कैंसर के घरेलू इलाज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं| हर कोई यह होम रिमेडी को अपने दिलों दिमाग में और पेपर पर उतर रहा है लेकिन डॉक्टर पूरी तरह से नकार रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू की थ्योरी को|

Tata memorial hospital के डॉक्टर और एम्स के डॉक्टर ने नकारा नवजोत सिंह सिद्धू की बातों को|दुनिया भर में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जो कैंसर जैसी बीमारी को ठीक करने का इलाज करता है और दूसरा है AIMS जहां पर हर तरह की बीमारी का इलाज होता है और एम्स में भी कैंसर जैसी भीषण बीमारी से लड़ने की और उससे जीत का इलाज किया जाता है|

दोनों ही जगह के डॉक्टर ने sidhu home remedy पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं उन्होंने सिद्धू के क्लेम को एक हवा बाजी बताई है| डॉक्टर के मुताबिक बिना ट्रीटमेंट के घरेलु ट्रीटमेंट का कोई मतलब नहीं है|

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर और एम्स के डॉक्टरस ने कहा है कि कैंसर जैसी भीषण बीमारी से लड़ने के लिए आपको प्रॉपर इलाज की जरूरत होती है| उसमें सर्जरी और कीमोथेरेपी दोनों ही शामिल होती हैं| उसके बाद ही कहीं जाकर कैंसर से छुटकारा मिलता है|”Navjot Singh Sidhu Cancer cure claim डॉक्टर ने उठाए सवाल”

Navjot Singh Sidhu Cancer
Navjot Singh Sidhu Cancer cure claim

डॉक्टर ने नवजोत सिंह सिद्धू की थ्योरी को गलत बताया है उन्होंने कहा है कि होम रिमेडी जो सिद्धू ने बताई है कैंसर से लड़ने के लिए जैसे की हल्दी, नीम, अदरक, लहसुन, नींबू पानी शहद जैसी और तमाम तरह के घरेलू उपाय नवजोत सिंह सिद्धू ने बताए हैं, वह सब गलत है| डॉक्टर ने अपील की है कि इन घरेलू इलाज से अपने कैंसर का इलाज मत करें, इससे कोई फायदा नहीं होने वाला|

एक तरफ navjot singh sidhu के वीडियो जहां पर वह होम रेमेडीज बता रहे हैं, कैंसर से निपटने की और वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरस क्लेम कर रहे हैं की नवजोत सिंह सिद्धू की थ्योरी पर ना जाएं| इसने अब एक नया रंग पकड़ लिया है, नेचुरोपैथी और allopathy के बीच एक जंग छिड़ गई है| जाहिर है डॉक्टर भला अपनी रोजी-रोटी पर क्यों लात मारने लगे नेचुरोपैथी को बढ़ावा देकर|

वहीं दूसरी तरफ एक बात यह भी समझी जा सकती है कि दुनिया भर में इस बात पर रिसर्च चल रहा है जो नेचुरोपैथी है उसमें क्या गुण पाए जाते हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक naturopathy में हर तरह के इलाज मुमकिन है और थोड़ा पहले जाएं जब साइंस इतना एडवांस नहीं थी तो उस वक्त बड़े-बड़े वेध नेचुरोपैथी से ही बड़े-बड़े इलाज कर दिया करते थे|

doctors की बातें और सिद्धू की नेचुरोपैथी थ्योरी को अगर गौर से देखा और समझा जाए तो दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर सही है और ऊपर वाला ना करें अगर किसी को इस तरह की बीमारी होती है तो वह दोनों ही थ्योरी को फॉलो करें वही बेहतर होगा|

For more news please CLICK

1 thought on “Navjot Singh Sidhu Cancer cure claim डॉक्टर ने उठाए सवाल”

  1. Pingback: Chitra Tripathi anticipatory bail - Chitra Tripathi anticipatory bail reject

Comments are closed.