नीतू चंद्रा का छलका दर्द बिल भरने के भी पैसे नहीं है नहीं है कोई काम
नीतू चंद्रा का छलका दर्द बिल भरने के भी पैसे नहीं है नहीं है कोई काम तमाम दरवाजे खटखटा चुकी है फिल्म इंडस्ट्री के लेकिन कोई भी काम देने को तैयार नहीं हो रहा|
मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट, एक्टिंग की दुनिया में भी एक अच्छा मुकाम पा चुकी है नीतू चंद्रा लेकिन नीतू चंद्रा का छलका दर्द आजकल अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रही है| जिंदगी बिताने के लिए पैसों की भारी तंगी का सामना कर रही है| बिल भरने के भी पैसे नहीं है |वजह साफ है कि उन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं हो रहा है फिल्म इंडस्ट्री में जिसकी वजह से नीतू चंद्रा के दिमाग में सुसाइड करने के भी ख्याल चल रहे हैं|
नीतू चंद्रा का मानना है कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत ने हालातों से तंग आकर सुसाइड कर ली थी वैसे ही उनको भी सुसाइड करने के ख्याल आ रहे हैं और उनका मानना है कि अगर मैंने ऐसा कदम उठा लिया तो उसके बाद दुनिया कहेगी कि कैसे हो गया | उसने काम क्यों नहीं मांगा| हमसे क्यों नहीं मिली जबकि बहुत सारे दरवाजे खटखटा चुके हैं इंडस्ट्री के लेकिन कहीं से भी मुझे काम नहीं मिल रहा |एक्टिंग करना चाहती हूं |अच्छी एक्टिंग कर लेती हूं बावजूद इसके मुझे काम नहीं मिल रहा |artist कोऑर्डिनेटर भी फोन नहीं उठा रहे| वह भी काम नहीं दिला पा रहे|
एक इंटरव्यू के दौरान नीतू चंद्रा ने अपने दिल का दर्द बयान किया है
जहां पर वह बात करते-करते रो पड़ी कि अगर ऐसे हालात बने रहे तो आगे की जिंदगी बिताना बहुत मुश्किल हो जाएगा |उनको समझ नहीं आ रहा कि आखिर कोई उनको काम क्यों नहीं दे रहा|
एक बड़े बिजनेसमैन ने नीतू चंद्रा से कहा कि वह उनकी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें उनसे शादी करनी पड़ेगी| इस शर्त पर neetu तैयार नहीं हुई| इसके बाद वह बताती है कि उस मशहूर बिजनेसमैन ने एक और शर्त रखी कि वह उन्हें 25 lakh रुपए महीना देंगे जो कि उनके लिए बहुत होगा बस उन्हें उनकी salaried वाइफ बन जाए यानी कि सिर्फ नाम के लिए ही उनसे शादी कर ले जिसके लिए वह नीतू चंद्रा को ₹25 lakh महीना देने को तैयार था| इस बात को सुनने के बाद नीतू कहती हैं कि उनके तो पैरों तले जमीन निकल गई कि कोई भला पॉपुलर होने के लिए इस हद तक गिर सकता है पैसे देकर शादी कर ले|
प्रियदर्शन की फिल्म से इंडस्ट्री में शुरुआत की थी
फिल्म गरम मसाला से नीतू चंद्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरुआत की थी जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम थे और उसे बहुत बड़ा ब्रेक माना जा सकता है क्योंकि इस फिल्म को priyadarshan ने बनाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी|
मधुर भंडारकर के साथ ट्रैफिक सिग्नल की उसको भी काफी सराहा गया था और इस फिल्म में नीतू चंद्रा की acting को भी काफी नोटिस किया गया था फिल्म ओय लकी लकी ओय भी की थी| इस तरह की बहुत सारी फिल्मे की नीतू चंद्रा ने|
साउथ इंडस्ट्री में भी कई फिल्में की सिंघम 3 में भी उन्होंने आइटम सॉन्ग किया था साउथ में| हाल ही में उनकी हॉलीवुड की फिल्म रिलीज हुई जिसमें उनका काफी बड़ा रोल है |काफी सक्सेसफुल करियर होने के बावजूद नीतू चंद्रा के पास आज के वक्त में कोई काम नहीं है जिसको लेकर वह बेहद परेशान है |सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि काम ना होने की वजह से उनके पास आर्थिक तंगी शुरू हो गई है|
आर्थिक तंगी शुरू कैसे हुई
नीतू चंद्रा के को जब लगा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो रहा है तो उन्होंने तय किया कि वह हॉलीवुड जाकर वहां की फिल्में करती हैं और एक बार जब स्टैंप लग जाएगा हॉलीवुड का तो उन्हें बहुत आसानी होगी बॉलीवुड में काम करने मे |उनके पास सामने से role आएंगे |
अपनी जितनी भी जमा पूंजी थी उनको इकट्ठा करके नीतू चंद्रा हॉलीवुड की तरफ चली गई |जहां पर उन्हें बेहद स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन वहां काम नहीं मिल रहा था और उनकी जमा पूंजी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही थी| वह बताती है कि इस बीच उन्होंने इरफान खान को भी फोन किया था की काम नहीं मिल रहा है हॉलीवुड में |
तो बताती है कि इरफान खान ने उन्हें अपने वहां के मैनेजर का नंबर दिया था इनसे बात कर ले कुछ हेल्प कर देंगे लेकिन उनसे भी कुछ हेल्प नहीं हो पाई नीतू चंद्रा की और वहां भी कोई काम नहीं मिल पाया नीतू को|
इस तरह से सारी जमा पूंजी धीरे-धीरे करके खत्म हो गई और उनके हाथ में सिर्फ एक हॉलीवुड फिल्म आई वह भी बहुत स्ट्रगल करने के बाद लेकिन इतना पैसा खर्चा कर चुकी थी कि अब हॉलीवुड फिल्म से जो पैसा उनको मिला वह पर्याप्त नहीं था क्योंकि उससे कहीं ज्यादा पैसा वह यूएस में रहकर उड़ा चुकी थी|
अब सिर्फ एक ही उनकी विनती है सभी से कि उन्हें कोई तो काम दे उनके टैलेंट के हिसाब से कोई तो अपना दरवाजा खोलो हम के ऊपर उनके ऊपर
antabuse cost in us antabuse patient handout
Comments are closed.