सायरा बानो की ख्वाहिश जो कभी पूरी नहीं हो सकती दिलीप कुमार को लेकर सायरा बानो के दिलो-दिमाग में ऐसी ख्वाहिश है जो कि नामुमकिन है|
सायरा बानो की ख्वाहिश जो कभी पूरी नहीं हो सकती दिलीप कुमार को लेकर सायरा बानो के दिलो-दिमाग में ऐसी ख्वाहिश है जो कि नामुमकिन है| इतनी मोहब्बत वह करती हैं दिलीप कुमार से कि उनके जाने का गम उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा| आज भी उनके दिल में दिलीप कुमार के जाने की तड़प ऐसी है जैसे कि पहले दिन की थी|
हर कोई जानता है कि saira banu dilip kumar को कितना प्यार करती थी |उन की मिसाल दी जाती है जिस तरह से उन्होंने अपने पति दिलीप कुमार की खिदमत की है उनकी बीमारी में|सायरा बानो की करीबी बताती थी कि जब दिलीप कुमार जिंदा थे तो सारा बानो उनकी देखभाल किसी छोटे बच्चे की तरह ही करती थी| उन्हें एक पल भी अकेले नहीं छोड़ती थी और उन्हें ऐसा लगता था कि अगर दिलीप कुमार को कुछ हो गया तो सायरा बानो भी नहीं बचेंगी|
इस कदर सायरा बानो दिलीप कुमार में खोई रहती थी कि उनके आसपास के लोग यही समझते थे कि दिलीप कुमार के जाने के बाद सारा बानो भी अपने को संभाल नहीं पाएंगी और लेकिन कहते हैं कि मौत और जिंदगी तो ऊपर वाले के हाथ में है लेकिन सारा बानो दिलीप कुमार को आज भी उतना ही प्यार करती हैं जितना कि वह जब जिंदा थे|
ऐसा सोचती हैं सायरा बानो दिलीप कुमार के बारे में जोकि इस्लाम धर्म में नामुमकिन है
एक ऐसी ख्वाहिश सायरा बानो के दिलों दिमाग में चला करती है दिलीप कुमार को लेकर जिसको इस्लाम धर्म में तो नामुमकिन कहा जाता है| सायरा बानो शिद्दत से चाहती हैं कि कोई एक ऐसा चमत्कार हो जाए जिसमें अल्लाह दिलीप कुमार को सही सलामत उनके पास वापस भेज दे और वह फिर से उनके साथ हो जाए यह ख्वाहिश saira banu के दिलों दिमाग में चला करती है और वह इस बात का इंतजार कर रही है कि शायद कोई कैसा चमत्कार हो जाए जब अल्लाह दिलीप कुमार को फिर से इस दुनिया में वापस भेज दें उनके पास|
इस्लाम धर्म में रीबर्थ जैसा कोई कांसेप्ट नहीं है saira banu की यह ख्वाहिश नामुमकिन है पूरी होना उन्होंने अपनी ख्वाहिश एक रिपोर्टर से जाहिर की जिसे वह बहुत मानती हैं|
सायरा बानो की यह ख्वाहिश तब सामने आई जब एक रिपोर्टर के ख्वाब में दिलीप कुमार आए और रिपोर्टर ने अपना ख्वाब सायरा बानो के साथ शेयर किया और रिपोर्टर ने बताया कि उनके ख्वाब में दिलीप कुमार क्या कर रहे थे |
उस रिपोर्टर ने देखा कि दिलीप कुमार और सायरा बानो अपने घर से निकले हैं मुंबई की सड़कों पर जाने के लिए और वह ओपन बस में बैठे हुए हैं ऊपर छत पर और दिलीप कुमार ने ब्लैक एंड वाइट सूट पहन रखा है वाइट शर्ट पहन रखी है |उसमें टाई लगा रखी है |बड़े ही शानदार अंदाज में वह बैठे हुए हैं पोज देते हुए और उनके साथ सायरा बानो मौजूद हैं |उनके फैंस की भीड़ है और वह अपने फैंस को wave कर रहे हैं मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ और दिखने में दिलीप कुमार बहुत शानदार लग रहे हैं जैसे कि वह लगा करते थे |
यह ख्वाब जब रिपोर्टर ने सारा बानो को विस्तार से सुनाया तो saira banu अपने को रोक ना सके और किसी छोटे बच्चे कि तरह उन्होंने कहा कि उनकि ख्वाहिश है कि अल्लाह दिलीप कुमार को एक बार फिर से उनके पास वापस भेज दे |ऐसा कोई चमत्कार हो जाए जिसमें एक बार फिर उनके पास उनके पति दिलीप साहब वापस आ जाएं |साथ ही वह यह भी दुआ करती रही कि dilip kumar को अल्लाह करवट करवट जन्नत में ऊंचे से ऊंचा मुकाम दे|
ivermectin stromectol 3 mg tablet stromectol tablets for humans for sale.
Comments are closed.