सारा अली खान कार्तिक आर्यन के नाम को कर गई नजर अंदाज जब उनसे भूल भुलैया की सक्सेस के बारे में पूछा गया
सारा अली खान कार्तिक आर्यन के नाम को कर गई नजर अंदाज जब उनसे भूल भुलैया की सक्सेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म की तारीफ की लेकिन जैसे ही कार्तिक आर्यन का नाम आया हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गई|
आइफा अवॉर्ड्स के दौरान अबू धाबी में सारा अली खान ग्रीन कारपेट पर जब पहुंची तो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी| उनसे तमाम तरह के सवाल जवाब हो रहे थे ऐसे में उनसे हाल ही में हिट हुई फिल्म भूल भुलैया टू की बात की गई| उसकी सक्सेस के ऊपर सारा अली खान ने अपना रिएक्शन दिया| 100 करोड़ पूरे करने पर फिल्म को बधाई दी|
कार्तिक आर्यन का भी नाम लेकर पूछा गया सारा अली खान से कि वह क्या कहना चाहेंगे कार्तिक आर्यन के लिए| नाम सुनते ही कार्तिक आर्यन का सारा अली खान ने हाथ जोड़ लिए और मुस्कुराते हुए आगे चली गई| मतलब उनको कार्तिक का नाम सुनना भी गवारा नहीं था रिएक्शन देना तो बहुत दूर की बात थी|
फिल्म भूल भुलैया 2 मैं सभी ने अच्छा काम किया है लेकिन कार्तिक आर्यन की अलग से ही प्रशंसा हो रही है और ऐसे में कार्तिक के नाम पर ही SARA ALI KHAN ने मुंह फेर लिया उनके बारे में 1 शब्द भी नहीं बोला ना उनकी तारीफ की और ना ही उनका काम कैसा लगा इसके बारे में कुछ बताया| बस नाम सुनकर ही आगे के सवालों से बचति हुई नजर आई|
कभी क्रश था कार्तिक पर
एक वक्त था जब SARA ALI KHAN कार्तिक आर्यन को दीवानों की तरह चाहती थी| हमेशा से ही देश की धड़कन रही हैं सारा लेकिन जब उन्होंने अपनी चाहत का इजहार कार्तिक आर्यन के लिए किया था उस वक्त बहुत सारे चाहने वालों का दिल टूट गया था लेकिन सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के बारे में खुलकर कहा था कि अगर वह किसी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी तो वह शख्स कार्तिक आर्यन होगा|
जब सारा ने कार्तिक आर्यन के बारे में अपनी चाहत का इजहार किया था उस वक्त इन दोनों की फिल्म LOVE AAJ KAL की शूटिंग चलरही थी| फिल्मी जानकारों के मुताबिक सारा का कार्तिक आर्यन के लिए जो बयान था वह सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए था|
फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक्टर एक्ट्रेस का नाम जोड़ता है और बाद में दोनों ऐसे अलग होते हैं जैसे कुछ था ही नहीं वैसे ही कुछ नजर आया सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच में भी जब इन दोनों की फिल्म रिलीज होने वाली थी उस वक्त भी दोनों के अफेयर के चर्चे बहुत आम थे लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा बिजनेस किया उसके कुछ वक्त के बाद ही इन दोनों के अफेयर के चर्चे अपने आप ही बंद हो गए|
अब सारा अली खान के बयान में कितनी हकीकत थी यह तो वह खुद ही बेहतर जानती होंगी लेकिन जिस तरह से कार्तिक आर्यन के नाम पर आइफा अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया के सामने उन्होंने मुंह मोड़ा उससे तो साफ जाहिर होता है कि आज की तारीख में सारा अली खान ना तो कार्तिक को देखना पसंद करती हैं और ना ही अपनी जुबान से उनका नाम लेना|
Microsoft Excel (Advanced)
30040,Georgia,United States
excel freeze row and column
https://en.wikipedia.org/wiki/Three_Sheets
Comments are closed.