शाहरुख खान ने सलमान और अक्षय पर कसा तंज बिना नाम लिए साधा निशाना दोनों पर
शाहरुख खान ने सलमान और अक्षय पर कसा तंज बिना नाम लिए साधा निशाना दोनों पर कहा मुझसे नहीं हो पाएगा छोटी उम्र की लड़की के साथ रोमांस|
हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए जो कि किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात है कि उसने 30 साल सक्सेसफुली फिल्म इंडस्ट्री में बिताए हो और उसकी जर्नी कामयाबी के साथ आज भी जारी हो|
अपनी कामयाबी का सेहरा शाहरुख अपने चाहने वालों के सर बांधते हैं |उनका मानना है कि उनके चाहने वालों ने ही उनके करियर को सक्सेसफुल बनाया है क्योंकि उन्होंने अपने कैरियर में कई गलत फिल्मों का भी चयन किया बावजूद दर्शकों ने उनकी फिल्मों को सराहा|
अपने 30 साल के सफर को जब शाहरुख खान देखते हैं तो याद आता है कि वह किस तरह से मुंबई आए थे और क्या सोच कर आए थे| वह बताते हैं कि वह मुंबई यह सोच कर आए थे कि वह यहां पर 1 या 2 साल रुकेंगे और 5-6 फिल्में करके वापस चले जाएंगे लेकिन उनका मानना है कि उनके चाहने वालों ने उन्हें वापस जाने नहीं दिया|
गौरी खान हमेशा ही शाहरुख खान से पूछती हैं कि आखिर वह कैसे हमेशा इतना एक्साइटेड रहते हैं कि सुबह उठकर मेकअप लगाकर शूटिंग पर निकल जाते हैं |शाहरुख का मानना है कि मुझे अच्छा लगता है रोज अपने काम पर जाना मुझे ( satisfaction ) सेटिस्फेक्शन मिलता है शूटिंग सेट पर पहुंचकर यही वजह है कि मैं 15- 15 घंटे काम करता हूं|
छोटी उम्र की लड़की के साथ रोमांस नहीं जचता
सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों ही लगभग शाहरुख की उम्र के बराबर ही है और दोनों की फिल्मों में नई-नई एक्ट्रेसेस देखने मिलती हैं जो इनकी उम्र से काफी कम होती हैं| हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पृथ्वीराज चौहान मैंअक्षय के अपोजिट मानुषी चिल्लर थी जो कि उनकी उम्र से काफी कम है और उम्र का फासला पर्दे पर भी साफ नजर आ रहा था|
शाहरुख खान ने तंज कसते हुए बिना नाम लिए कहां की वह बहुत अनकंफरटेबल फील करते हैं जब उनके अपोजिट कोई बात कम उम्र की हीरोइन होती है रोमांस करने के लिए| उन्होंने अपनी एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ वक्त पहले अपनी उम्र से काफी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया था पर्दे पर जिसके लिए वह कतई कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे थे|
रोमांटिक रोल करना अब शोभा नहीं देता
फिल्मों में रोमांटिक रोल की जब भी बात चलती है तो हर किसी के जेहन में बिना सोचे ही शाहरुख खान का चेहरा आ जाता है राहुल या राज के किरदार में |बहुत सारी फिल्मों में शाहरुख खान ने राहुल या राज के नाम के किरदार किए हैं जो बेहद रोमांटिक थे और बड़े पर्दे पर वह काफी सक्सेसफुल हुए रोमांस करते हुए लेकिन अब शाहरुख खान का मानना है कि उन्हें रोमांटिक रोल करना शोभा नहीं देगा और अब वह भी नहीं चाहते हैं राहुल- राज जैसे किरदारों को करना क्योंकि अब वक्त बदल चुका है और उनका मानना है कि अब लोग उन्हें दूसरे कैरेक्टर्स करते देखना पसंद करते हैं|
अपने यादगार रोमांटिक रोल्स के लिए शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा और करण जौहर का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि इन दोनों ने ही राहुल और राज जैसे यादगार किरदार बनाए जिसे लोग आज भी याद करते हैं|
https://www.vykup-avtospb.ru/ – Быстрый выкуп зологовых авто марки AC модели C81, 0 года выпуска, тип кузова хэтчбек 4 дв. с объемом двигателя 5018 коробка передач робот в СПб.
Comments are closed.