Skip to content

जॉन अब्राहम फिल्म TEHRAN की शूटिंग शुरू

जॉन अब्राहम फिल्म TEHRAN की शूटिंग शुरू हो गई है पहली झलक सामने आई

जॉन अब्राहम फिल्म TEHRAN की शूटिंग शुरू हो गई है पहली झलक सामने आई जिसमें जॉन अब्राहम का बिल्कुल नया लुक सामने आया है

मैड्डॉक फिल्म्स ने अपने नए प्रोजेक्ट TEHRAN का अनाउंसमेंट किया है जिसमें यह बताया गया है कि फिल्म तेहरान की शूटिंग शुरू हो गई है इस फिल्म में जॉन अब्राहम मेन लीड में है|

TEHRAN एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है जोकि रियल इंसीडेंट पर आधारित है| इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अरुण गोपालन मैड्डॉक फिल्म्स ने इससे पहले बदलापुर, स्त्री और मीमी जैसी फिल्में बनाई हैं|

फिल्म तेहरान मैं जॉन अब्राहम एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे  इस फिल्म की कहानी एक्शन से भरी हुई है और बताया जा रहा है कि यह रियल इंसीडेंट से इंस्पायर्ड है|

पिछले काफी समय से जॉन अब्राहम लगातार एक्शन फिल्में करते आ रहे हैं और उनकी एक नई इमेज बन गई है एक्शन हीरो के तौर पर और देखा जाए तो दर्शक भी जॉन अब्राहम को एक्शन रोल्स मेंदेखना ज्यादा पसंद करते हैं|

जॉन अब्राहम भी यह बात समझ चुके हैं कि दर्शक उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर ज्यादा पसंद करते हैं और खासतौर से उन फिल्मों में जो रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड होती हैं इसीलिए जॉन अब्राहम ज्यादातर उन कहानियों को चुनने लगे हैं जो रियल इंसीडेंट से इंस्पायर्ड हुई हैं|

मद्रास कैफे या फिर शूटआउट अट वडाला यह दोनों ही फिल्में रियल इंसीडेंट से इंस्पायर्ड थे और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस पाई और जॉन अब्राहम को भी उनके रोल के लिए काफी प्रशंसा मिली|

शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आएंगे

जॉन इब्राहिम शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं| फिल्म पठान को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा एक्साइटमेंट दर्शकों में बना हुआ है |बताया जा रहा है कि पठान में जॉन अब्राहम का किरदार बहुत सशक्त है और शाहरुख के किरदार को बराबर की टक्कर देता है यह फिल्म 2023 के शुरुआत में ही रिलीज होगी|

2 thoughts on “जॉन अब्राहम फिल्म TEHRAN की शूटिंग शुरू”

Comments are closed.