Sikandar ka muqaddar trailer launch पर तमन्ना भाटिया ने महफिल में चार चांद लगा दिए| हर किसी की नजर तमन्ना पर अटक गई| बेहद ग्लैमरस ड्रेस पहन रखी थी तमन्ना भाटिया ने |ब्लैक ड्रेस और वह भी काफी ज्यादा रिवीलिंग लेकिन कहीं से भी vulgar नहीं लग रही थी तमन्ना की ड्रेस|
फिल्म sikandar ka muqaddar का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया| यह ट्रेलर एक नए अंदाज में लॉन्च हुआ जहां पर अचानक से Jimmy shergill लाइफ परफॉर्मेंस करते हुए नजर आए और यह परफॉर्मेंस सभी के लिए सरप्राइज था|
डायरेक्टर नीरज पांडे film सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर काफी अट्रैक्टिव है| फिल्म की कहानी चोरों पर आधारित है, की किस तरह से एक मॉल में से 60 करोड़ के हीरे चोरी हो जाते हैं इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द पूरा ताना-बाना बन गया है इस फिल्म का|
वैसे देखा जाए तो नीरज पांडे की फिल्में हमेशा ही काफी थ्रिल से भरी होती हैं| उनकी स्पेशल 26 में भी कुछ इसी तरह से चोरियां दिखाई गई थी और इस फिल्म में भी बड़ी चोरी दिखाई गई है |जहां पर तीन culprit हैं लेकिन असली चोर कौन है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा|
जिमी शेरगिल जिन्हें हमेशा ही अंडररेटेड एक्टर कहा गया है| बेहतरीन एक्टिंग करते हैं |उसके बावजूद भी जिमी शेरगिल को कोई ऐसी फिल्म नहीं मिलती है जहां पर वह अपना कमाल दिखा सके |
पिछले काफी वक्त से jimmy shergill के हाथ में कोई hit फिल्म भी नहीं आ रही थी ”Sikandar ka muqaddar trailer launch”
जिमी शेरगिल का कहना है कि एक बार फिर उनके दोस्तों ने उनको याद करना शुरू कर दिया है| उन पर भरोसा जताना शुरू कर दिया है और इस बार वह ऐसा खेल खेलेंगे जैसा पहले किसी ने ना खेल हो यानी कि अपने करियर में वह इस तरह से लौटे हैं कि सबको चौंका देंगे|
फिल्म सिकंदर का मुकद्दर के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया की सीट पर पहले से ही एक पोस्ट रखा हुआ था जिस पर लिखा था चोर कौन| यह भी एक काफी दिलचस्प तरीका था फिल्म के प्रमोशन का|
film में main लीड में जिमी शेरगिल तमन्ना भाटिया है| ट्रेलर में ही सस्पेंस और थ्रिलर नजर आ रहा है |जिससे पता चलता है की फिल्म भी काफी ज्यादा अच्छी बनी होगी क्योंकि थ्रिलर पूरे ट्रेलर में मेंटेन रहा है|
खास बात जो एक्टर ने बताई नीरज पांडे के बारे में की उन्होंने इस फिल्म में लंबे-लंबे सीन शूट किए हैं |जिनको शूट करना कतई आसान नहीं था ,उनमें कोई कट नहीं है और यह खासियत है नीरज पांडे की वह अपनी फिल्मों में काफी लंबे सीन शूट करते हैं| जिसके अंदर कोई कट नजर नहीं आता जिससे दर्शकों का उत्साह बना रहता है|
फिल्म सिकंदर का मुकद्दर 29 नवंबर को Netflix पर रिलीज होगी और देखा जाए तो यह लाइट हार्टेड फिल्म है जो यकीन दर्शकों को पसंद आएगी
Pingback: Malaika Arora fitted reply bulundawaz.com Malaika Arora fitted reply to Arjun kapoor
Simple Text Marketing. Keep your clients and gain new ones. Unlimited SMS, Lifetime payment
Missing out on potential sales? Simple Text Messaging lets you reach customers instantly.
– Boost Sales: Send targeted offers and promotions.
– Build Loyalty: Keep customers engaged with personalized messages.
– Weather the Storm: Notify customers of closures or delays.
++ Pay Once: Only $67 for unlimited SMS
+ Unlimited Sending
+ Unlimited Campaign Keywords
+ Unlimited Contact Lists
Visit https://bit.ly/awesomesms
In case you no longer want to receive further communications from this address, feel free to reply back with the message: “No please”
2948 Rosebud Avenue, Forrest City, NY, USA, 72335
Comments are closed.