Skip to content

जवान ट्रेलर को देखकर बॉयकॉट गैंग में सन्नाटा

 जवान ट्रेलर को देखकर बॉयकॉट गैंग में सन्नाटा छा गया

जवान ट्रेलर को देखकर बॉयकॉट गैंग में सन्नाटा छा गया/विरोध करती कोई आवाज नहीं उठी

सोमवार को सुबह 10:30 बजे जब जवान का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया तो एक हंगामा  सा मच गया हर तरफ /शाहरुख खान ने  अपने ट्विटर पर पहले से ही जवान के ट्रेलर  की खबर दे दी थी जिसके बाद लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे सोमवार के 10:30 बजने के लिए और जैसे ही 10:30 बजे सोशल मीडिया पर जवान का ट्रेलर ट्रेंड करने लगा/

माना यह जा रहा था कि जिस तरहसे पठान को लेकर बॉयकॉट करने की जो मुहिम चली थी शायद वही मुहिम एक बार फिर जागेगी और जवान के ट्रेलर में भी कोई ना कोई खामियां निकालकर देश विरोधी बातें करके बॉयकॉट गैंग फिर सक्रिय हो जाएगा लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं/

शायद बॉयकॉट गैंग समझदार हो गया है

ऐसा लगता है कि बॉयकॉट गेम काफी समझदार हो गया है/ उसे पता चल गया है कि उसके बॉयकॉट शाहरुख चिल्लाने पर शाहरुख की फिल्म को यह शाहरुख को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि उनकी पब्लिसिटी रॉकेट की तरह भागेगी और दांव उल्टा पड़ जाएगा /उनका जो मकसद है वह कहीं फ्लॉप हो जाएगा/

पठान के वक्त में बॉयकॉट गैंग ने सब देखा है कि कैसे बॉयकॉट शाहरुख बॉयकॉट पठान करते रहे और फिल्म रॉकेट की तरफ भागी बॉक्स ऑफिस पर/

जवान को लेकर दर्शकों में बेहद उत्साह बना हुआ है जवान का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और देखा जाए तो ट्रेलर से ही कमाई शुरू हो गई है गौरी खान प्रोडक्शन को क्योंकि ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर जो वीडियोस ट्रेंड करती है वहां से पैसा आता है/ वह भी कम नहीं होता /तो ऐसे में जवान ने रिलीज से पहले ही कमाई करना शुरू कर दी है /अनुमान लगाया जा रहा है जवान बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी और सारे कलेक्शन मिलाए जाएंगे तो यह पठान को भी बहुत पीछे छोड़ती नजर आएगी/

3 thoughts on “जवान ट्रेलर को देखकर बॉयकॉट गैंग में सन्नाटा”

Comments are closed.