Skip to content

Film Thank God की रिलीज मुश्किल में

Film Thank God की रिलीज मुश्किल में नजर आती हुई खतरे के बादल मंडराते हुए फिल्म की रिलीज पर|

Film Thank God की रिलीज मुश्किल में नजर आती हुई खतरे के बादल मंडराते हुए फिल्म की रिलीज पर |मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट में|

अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टार Film Thank God की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है| मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है फिल्म थैंक गॉड के रिलीज पर और यह मांग सिर्फ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी इसको रोकने की अपील की गई है|

सुप्रीम कोर्ट में वकील मोहन लाल शर्मा ने याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने मांग की है कि film  थैंक गॉड सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज ना की जाए क्योंकि इसमें भगवान चित्रगुप्त दिखाया गया है |

याचिका में कहा गया है कि फिल्म के अंदर भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है उन्हें जिस तरह से दिखाया गया है वह भगवान चित्रगुप्त का अपमान है और इसके लिए अभिनेता अजय देवगन, CBFC, डायरेक्टर इंद्र कुमार, producer भूषण कुमार को पक्षकार बनाया गया है|

फिल्म थैंक गॉड के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया है कि जिस तरह से भगवान चित्रगुप्त को दिखाया गया है उससे कायस्त समुदाय काफी आहत हुआ है

क्योंकि कायस्त समुदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है और फिल्मों में इस तरह  भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता| याचिका में यह भी कहा गया है कि फिल्म के रिलीज होने से देश की शांति और समांजयस  पर असर पड़ सकता है और इसके चलते अराजकता फैल सकती है |

फिल्म थैंक गॉड को की रिलीज 25 october रखी गई है अभी फिल्म को किसी ने देखा नहीं है लेकिन इसका जो ट्रेलर आउट हुआ है उसको देख कर ही इस तरह के रिएक्शन आए हैं |ट्रेलर में अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के रूप में दिखाया गया है उन्हें काफी modern अंदाज में पेश किया गया है जिसकी वजह से हिंदुस्तान में बहुत से हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट में इसकी रिलीज के खिलाफ याचिका दायर की गई है|

फिल्मों मैं भगवान का अपमान दिखाकर सस्ती पब्लिसिटी बटोरने की बात है

बहुत से फिल्मी जानकारों का मानना है कि आजकल फिल्मों में खासतौर से ऐसी फिल्में जिसमें भगवान का रूप दिखाया गया हो उसमें भगवान का अपमान दिखाकर सस्ती पब्लिसिटी बटोरने की बात देखी गई है |

रिलीज होने वाली फिल्म आदि पुरुष के ऊपर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं फिल्म आदि पुरुष में जिस तरह से भगवान राम और रावण को पेश किया गया है वह कहीं ना कहीं लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा है खासतौर से रावण का रूप किसी को हजम नहीं हो रहा है |हर कोई सैफ अली खान के रावण के रूप को का criticize किया जा रहा है और जो ग्राफिक्स यूज़ किए गए हैं उन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं|

1 thought on “Film Thank God की रिलीज मुश्किल में”

Comments are closed.