मरने के बाद जिंदा हुआ, तीन डॉक्टर सस्पेंड किए गए| अभी तक आपने बहुत सारे ऐसे किस्से सुने होंगे जहां पर लोग मरने के बाद जिंदा हो गए| या फिर बहुत सारे ऐसे भी किस्से सुने होंगे जहां पर पुनर्जन्म की बात हो रही होगी|
ऐसे किस्से कहानियां आपने सुने होंगे लेकिन हकीकत में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां पर एक शख्स मरने के तकरीबन 4 घंटे के बाद फिर से जिंदा हो गया और उसके जिंदा होने पर तीन डॉक्टर सस्पेंड कर दिए गए| उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई|
मामला दरअसल Rajasthan के झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे का है जहां पर रोहिताश नामक एक शकस की तबीयत खराब हो गई थी और उसे hospital में भर्ती कराया गया |वहां उसका इलाज चल रहा था और इस बीच उसके मरने की पुष्टि की वहां के डॉक्टर ने|
रोहिताश के मरने के बाद उसको अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया गया |जहां पर उसके मृत शरीर को deep freeze में रखा गया |हर तरफ खबर फैल गई की रोहिताश नामक शकस मर चुका है
कार्रवाई के तहत local police के आने पर रोहिताश के शरीर का पंचनामा और दूसरी कानूनी प्रक्रिया पुरी की गई |उसके बाद उसके मृत शरीर को ambulance में डालकर शमशान घाट पहुंचाया गया|
cremation ground में रोहिताश के शरीर को चिता पर लेटाया गया अंतिम संस्कार के लिए लेकिन जैसे ही रोहिताश को चिता पर लेटाया उसकी सांस चलने लगी और उसका शरीर हिलने लगा| यह देखकर वहां मौजूद लोगों में डर पैदा हो गया लेकिन सब ने धीरे-धीरे यह समझा कि रोहिताश जिंदा है और ऐसे में उसको वापस एंबुलेंस में डालकर अस्पताल लाया गया|
बहुत ही हैरानी वाली बात थी ”मरने के बाद जिंदा हुआ तीन डॉक्टर सस्पेंड किए गए”
कि जिस रोहिताश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था| जिसे अस्पताल के मुर्दाघर में डीप फ्रिज में 2 घंटे तक रखा गया और चीता पर लेटाते ही उसकी सांसे वापस आ गई| वापस से रोहिताश का इलाज शुरू हो गया लेकिन इस खबर पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप सी मचा दि|
बताया जा रहा है कि डॉक्टरस कि एक टीम रोहिताश के इलाज के लिए दोबारा से जुट गई थी| तकरीबन 12 घंटे तक रोहिताश का इलाज किया गया लेकिन उसको वापस बचाया नहीं जा सका और सीनियर डॉक्टर ने इस बार उसको मृत घोषित कर दिया|
बड़ा सवाल यह उठा की कैसे पहले रोहिताश को मृत घोषित किया गया था| उसको मुर्दाघर में डीप फ्रिज में रखा गया और भी दूसरी प्रक्रियाएं पूरी की गई और वापस उसकी सांस फिर कैसे आ गई |
इस पूरे मामले में बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं doctors की टीम पर| जिसके चलते तीन डॉक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं और उनके ऊपर एक कमेटी गठित कर दी गई है जो पूरी छानबीन करके रिपोर्ट पेश करेगी|
For more news please CLICK
Pingback: Swara Bhaskar husband Fahad - Swara Bhaskar husband Fahad
Comments are closed.