Skip to content

विद्या बालन आंख सेक रही हैं रणवीर सिंह पर

विद्या बालन आंख सेक रही हैं रणवीर सिंह पर उनके न्यूड फोटोशूट पर कुछ यूं दिया रिएक्शन

विद्या बालन आंख सेक रही हैं रणवीर सिंह पर उनके न्यूड फोटोशूट पर कुछ यूं दिया रिएक्शन जिसको सुनने के बाद विद्या बालन भी trollers का शिकार होने लगी|

रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर हर तरफ चर्चा चल रही है नेशनल issue बन चुका है रणवीर सिंह का फोटो शूट| मेंस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट की ही चर्चाएं हैं| बहुत सारे लोग रणवीर सिंह के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो वही पूरा बॉलीवुड रणवीर सिंह के साथ खड़ा नजर आ रहा है|

विद्या बालन तो रणवीर के फोटो शूट के काफी मजे ले रही हैं उन्होंने बयान देते हुए कहा उन्हें भी आंख सेकने का मौका दें |कोई तो एक्टर है जिसने न्यूड फोटोशूट कराया| रणवीर के फोटो शूट पर विद्या बालन ने अपनी राय जाहिर की कि उन्हें अच्छा लगा रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट और उन्हें भी मौका मिला अपनी आंखें सेकने का| उनका इशारा था के अभी तक सिर्फ मेल ऑडियंस ही अपनी आंखें  सेकती आई है एक्ट्रेसेस के फोटो शूट पर लेकिन इस बार उनको भी मौका मिल गया आंखें सेकने का|

ट्रोलर्स ने लगा दी जमकर क्लास

विद्या बालन के आंखें सेकने के बयान पर ट्रोलर्स ने विद्या बालन की जमकर क्लास लगा दी सोशल मीडिया पर विद्या बालन को troll किया जाने लगा

एक ट्रेलर ने लिखा शर्म नहीं आती खुलेआम इस तरह की अश्लील बातें करते हुए| तो वही एक और यूजर ने लिखा काफी गंदी सोच रखती है डर्टी पिक्चर की डर्टी हीरोइन| सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट चल रहे हैं विद्या बालन के बयान पर|

बॉलीवुड के तमाम एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह को सपोर्ट किया है उनके न्यूड फोटोशूट पर अर्जुन कपूर ने कहा कि रणवीर जो करते हैं दिल से करते हैं और उनके इस एक्ट की भी इज्जत करनी चाहिए|

फिलहाल दीपिका पादुकोण का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है अपने पति के न्यूड फोटो शूट पर और हर कोई उन्हीं के रिएक्शन का इंतजार कर रहा है की वह क्या सोचती हैं रणवीर के फोटोशूट को देखकर|

1 thought on “विद्या बालन आंख सेक रही हैं रणवीर सिंह पर”

Comments are closed.