केआरके ने अपनी गिरफ्तारी पर किस पर लगाया इल्जाम किस लिए आमिर शाहरुख करण अजय अक्षय का लिया नाम
केआरके ने अपनी गिरफ्तारी पर किस पर लगाया इल्जाम किस लिए आमिर शाहरुख करण अजय अक्षय का लिया नाम ट्वीट करके दी सफाई|
टि्वटर पर हमेशा छाए रहते हैं KRK और आपने चुभते हुए और तीखे अल्फाजों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कमाल राशिद खान| पिछले दिनों जब मुंबई पहुंचे थे तो उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था और यह सब उनके ट्वीट का परिणाम था जो उन्होंने ऋषि कपूर के ऊपर किया था 2020 में|
सोशल मीडिया पर trend कर रहा था कि kRK की गिरफ्तारी के पीछे करण जोहार आमिर शाहरुख अक्षय और अजय का हाथ है इन्हीं की वजह से केआरके की गिरफ्तारी हुई है| अब यह बात कहां और कैसे निकली और क्यों निकली इसका कोई स्रोत नहीं है लेकिन सोशल मीडिया इतना स्ट्रांग हो गया है कि कुछ भी trend हो जाता है|
करण आमिर शाहरुख अक्षय अजय के नाम को लेकर केआरके ने किया खुलासा
ट्विटर के जरिए KRK ने करण आमिर शाहरुख अक्षय अजय के नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनकी गिरफ्तारी में इनमें से किसी का भी कोई हाथ नहीं है |जो खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है उनकी गिरफ्तारी को लेकर जिसमें बताया जा रहा है कि इन कलाकारों की वजह से KRK को गिरफ्तार किया गया उसको एक सिरे से नकार दिया कमाल राशिद खान ने और यह बात क्लियर कर दि कि उनकी गिरफ्तारी से आमिर शाहरुख करण अक्षय जैसी हस्तियों का कोई लेना देना नहीं है|
कयास इसलिए लगाया जा रहा था क्योंकि KRK अपने रिव्यूस में इन कलाकारों को और इनकी फिल्मों को लेकर काफी विवादित बयान देते आए हैं |सिर्फ फिल्मों तक KRK के REVIEWS सीमित नहीं रहते बल्कि काफी पर्सनल भी हो जाते हैं और पर्सनली अटैक करते हैं कलाकारों की जिंदगी पर उनकी उम्र पर उनके काम पर जिसकी वजह से इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग KRK से नाराज रहते हैं|
10 दिन तक जेल में रहने के बाद जमानत मिली
जेल में तकरीबन 10 दिन तक बंद रहे केआरके और जेल में 10 दिन बिताए| 10 दिन जिंदगी भर याद रहने वाले हैं KRK को क्योंकि जेल में उनकी तबीयत भी खराब हुई जब उन्होंने सीने में दर्द बताया था| इसके अलावा उन्होंने 10 दिन तक जेल में सिर्फ पानी पिया| 10 दिन तक लगातार पानी पर रहने की वजह से वह बताते हैं कि उनका 10 किलो वजन भी कम हो गया वैसे देखा जाए तो KRK पहले भी काफी लीन थे अब 10 किलो वजन कम होने पर और भी पतले हो गए होंगे|
केआरके को उनके 2020 में किए हुए ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था बाद में उन्हें 2019 में फिटनेस ट्रेनर के मॉलेस्टेशन केस में भी गिरफ्तारी हुई थी लेकिन फिलहाल उन्हें जमानत मिल चुकी है|
ivermectin for sale stromectol tablets order duration of pregnancy
Comments are closed.