Skip to content

जूही चावला सलमान खान से क्यों रहती है नाराज

जूही चावला सलमान खान से क्यों रहती है नाराज आमतौर पर कोई भी एक्ट्रेस सलमान से नाराज नजर नहीं होंती

जूही चावला सलमान खान से क्यों रहती है नाराज आमतौर पर कोई भी एक्ट्रेस salman khan से नाराज नजर नहीं होंती लेकिन जूही हैं बेहद नाराज सलमान खान से वजह जानकर आपको भी हो जाएगी हैरानी |जूही ने जो बातें सलमान के बारे में बताई वह आपने कभी नहीं सुनी होंगी| आमतौर पर सलमान खान हमेशा ही अपनी  एक्ट्रेस के साथ काफी फ्रेंडली नजर आते हैं और उनकी एक्ट्रेसेस भी हमेशा सलमान के गुणगान गाया करती हैं लेकिन जूही चावला हैं जो सलमान से नाराज नजर आती हैं|

salman khan और जूही चावला को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 30 साल से ऊपर हो चुके हैं और दोनों ने ही अपना एक अलग मुकाम बनाया है फिल्म इंडस्ट्री में| जूही चावला ने बहुत सारी ऐसी फिल्में की हैं जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ सलमान आज भी दिलों की धड़कन बने हुए हैं| जबकि जूही चावला अब कैरेक्टर रोल्स में ही नजर आती हैं|

दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया

यह भी एक बड़ी हैरानी वाली बात है कि 30 साल से ज्यादा समय हो गया जूही चावला और सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लेकिन इत्तेफाक ऐसा है कि दोनों ने कभी भी एक दूसरे के साथ कोई फिल्म नहीं की जिसमें दोनों एक दूसरे के अपॉजिट हो | जबकि सलमान खान ने हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है मैंने प्यार किया के बाद और जूही चावला ने भी हर एक्टर के साथ काम किया कयामत से कयामत तक करने के बाद|

दोनों ही अपने वक्त में टॉप एक्टर्स में थे दोनों ही थे हिट थे बावजूद इसके दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया सुनने में काफी अटपटा लगता है शायद बहुत लोगों को पता भी ना हो कि सलमान खान और जूही चावला ने कभी भी साथ में काम नहीं किया  फिल्मों में आखिर क्या वजह है कि दोनों ने साथ में काम क्यों नहीं किया यह भी आपको आगे बताते हैं|

दोनों के साथ में ना काम ना करने की वजह हैरानी से भरी हुई है

जूही चावला और सलमान खान ने एक साथ काम नहीं किया जबकि जूही ने अपने वक्त में सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है जिसमें शाहरुख खान आमिर खान अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं लेकिन अगर नहीं शामिल है तो उसमें सिर्फ सलमान खान का नाम नहीं शामिल है|

सलमान खान के एटीट्यूड से बहुत परेशान रहती हैं जूही चावला| जूही चावला को परेशानी है salman के बिहेवियर से उनका मानना है कि सलमान का बिहेवियर जज कर पाना बहुत मुश्किल काम है या नामुमकिन काम कह सकते हैं| एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि वह सलमान से नाराज होती हैं क्योंकि उन्हें उनका एटीट्यूट समझ नहीं आता |

कभी तो सलमान खान उनसे ऐसे मिलते हैं जैसे बहुत गहरा याराना हो बहुत गर्मजोशी के साथ उनसे मुलाकात करते हैं और उन्हें पूरी तवज्जो देते हैं |जिसके बाद जूही चावला कहती हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान जैसे उनके बहुत करीबी हो उनकी बहुत रेस्पेक्ट करते हो बहुत प्यार करते हो लेकिन वही सलमान कभी ऐसे मिलते हैं जैसे कि वह पहचानते ही नहीं |उनको देख कर अनदेखा कर देते हैं ऐसा लगता है कि उन्होंने हमको देखा ही नहीं देखते हुए भी|

जूही चावला ने जिक्र किया कि कभी ऐसा होता है कि सलमान सामने से आते हैं और वह उनकी तरफ मुखातिब होती है मुस्कुराकर लेकिन सलमान उनको देख कर अनदेखा कर देते हैं| ऐसा लगता है कि उन्होंने पहचाना ही नहीं कि मैं जूही चावला हूं |उनके इस एटीट्यूड से जूही बेहद परेशान रहती हैं और इसी बात से नाराज भी रहती हैं की सलमान का मूड अनप्रिडिक्टेबल है जिसे समझ पाना उनके बस की बात नहीं|

4 thoughts on “जूही चावला सलमान खान से क्यों रहती है नाराज”

  1. Pills dirt sheet. What side effects?
    dapoxetine 60mg brand name priligy
    Tangible information close by pills. Get here.

Comments are closed.